ETV News 24
डेहरीबिहाररोहतास

पवन झुनझुनवाला ने डेहरी का नाम पूरे देश में रौशन किया: महेश जलान

डेहरी का बसंत उत्सव की गूंज, झंकार पूरे देश में  फैली सुगंध
श्री रानी सती दादी जी का त्री दिवसीय भाद्रपद महोत्सव संपन्न
डेहरी आन सोन (रोहतास) 
श्री राणी सती दादी जी का त्रि दिवसीय भाद्रपत महोत्सव में आए बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के प्रादेशिक अध्यक्ष महेश जलान ने कहा कि मैं दादी जी के आशीर्वाद तथा पवन झुनझुनवाला के सहयोग से बिहार प्रांत का अध्यक्ष बन सका, पूरे बिहार में मारवाड़ी सम्मेलन की162 शाखाएं हैं मैं सारी शाखाओं में जाता हूं उनकी बातों समस्याओं को सुनता हूं साथ ही सम्मेलन के कार्यक्रम की योजना बनाता हूं तथा उनकी बातों को अपने लोगों तक पहुंचाता हूं, इसी क्रम में दादी के दरबार में 150 वां यात्रा है। उन्होंने कहा कि बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन शाखा डेहरी डालमियानगर अध्यक्ष पवन झुनझुनवाला हमारे बड़े भैया ने शिकायत भरे लहजे में कहा की दादी ने तुमको प्रदेश अध्यक्ष बनाया तुमने डेहरी के लिए क्या किया, मैं इनको जवाब नहीं दे सकता  दिया भी नहीं, लेकिन आज जनता जनार्दन के सामने मैं अपना पक्ष रखना चाहता हूं, की डेहरी मे
झुनझुन धाम बना हुआ है जहां सेठानी खुद बैठी हुई है, जहां से सारे जगत का आशीर्वाद मिलता है क्या यहां के लिए भी मेरे जैसे आदमी को यहां कुछ करने की जरूरत है अगर है तो उसे क्या कहेंगे, गंगाजल से गंगा को पूजा करना हम लोग गंगा में खड़े हो जाते हैं गंगा से जल लेकर और ओम गंगा नमः करके गंगा में छोड़ देते हैं, देश दुनिया में सारे लोगों को लालन-पालन करने वाली सबकी सुख दुःख का ध्यान रखने वाली झुंझुनू दादी का यहां पर हर महीने नवमी को मंगल पाठ और  त्रि दिवसीय महोत्सव, 1 साल में 14 समारोह का आयोजन बड़े स्तर पर डेहरी में किए जाते हैं, मंगल पाठ होता है यह पूरे बिहार एवं देश के लिए बहुत बड़ी बात है

Related posts

राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत सात दिवसीय प्रशिक्षण शुरू

ETV News 24

चर्चित युवा चिकित्सक डा० जिशान अहमद ने ली भाकपा माले की सदस्यता, कहा दलित-गरीब की सेवा ही हमारा लक्ष्य

ETV News 24

सीओ ने धमनी पोखर को कराया अतिक्रमण मुक्त

ETV News 24

Leave a Comment