ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

पशुवो को टीकाकरण अभियन की सुरुवात की गई

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

*पशुओं को एच० एस० एवं बी० क्यू० टीकाकरण अभियान मिथिला दुग्ध उत्पादन सहकारी संघ के द्वारा शुभारंभ*

बिहार का गौरव सुधा लिमिटेड दूध उत्पादन सहकारी संघ लिमिटेड समस्तीपुर के प्रबंधक मो० जमीरुद्दीन द्वारा संघ के कार्यक्षेत्र के दूध उत्पादन समितियों से जुड़े सभी पशुओं को एच० एस०एंव बी ०क्यू०( गलघोटू एवं लंगड़ी)टीकाकरण के अभियान की शुरुआत आज 5 अगस्त को करते हुए टीकाकरण वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया इस अवसर पर उन्होंने दूध संग्राम से जुड़े सभी पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि लगातार सामूहिक पशु टीकाकरण के कारण इस क्षेत्र में संक्रमण रोगों के प्रकोप में काफी कमी आई है वहीं हमारे डेरी का व्यवसाय स्वास्थ्य पशुओं पर ही निर्भर है वर्षा ऋतु शुरू हो गई है इससे बीमारी फैलने का काफी संभावना है इस बात पर जोर देते हुए कहा कि आप सभी लोग दूध उत्पाद को से मिले एवं प्रत्येक दस्तावेजों पर जाकर सभी पशुओं को टीका लगवाने टीकाकरण के दौरान अगर कोई तकनीकी समस्या हो तो संघ के प्रधान पद स्थापित पशु चिकित्सक से संपर्क किया जा सकता है वहीं इस अवसर पर प्रभारी संग्रहण श्री भगवत दयाल टी०आई०पी०,प्रभारी डॉ०भवेश कुमार ,डॉ० दीपक कुमार,स० प्रबंधक श्री अरविंद कुमार , श्री मिथिलेश कुमार एवं सभी संग्रहण कर्मी मौजूद थे।

Related posts

नशे में धुत्त पीआरएस गिरफ्तार मेडीकल के बाद भेजा जेल

ETV News 24

पुलिस ने देशी कट्टा साथ दो जिंदा कारतूस किया बरामद

ETV News 24

कल्याणपुर प्रखंड के रतनपुर पंचायत के डरोडी़ गांव स्थित राम जानकी मंदिर डरोडी़ परिसर में स्नेह लता की मूर्ति स्थापना की गई

ETV News 24

Leave a Comment