ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

समस्तीपुर कॉलेज समस्तीपुर में एसएफआई ने किया आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

*7 सदस्य प्रतिनिधि मंडल मिले प्रभारी प्रधानाचार्य से मिला आश्वासन*

*मांगे पूरा नहीं होने पर होगा पुनः आंदोलन:रुपेश*

भारत का छात्र संगठन एसएफआई समस्तीपुर कॉलेज इकाई द्वारा समस्तीपुर कॉलेज परिसर में किसी बैंक की अभिलंब स्थापना करने,नए सिलेबस के अनुसार पुस्तक मुहैया कराने, पीएमएस छात्रवृत्ति में नामांकन शुल्क विवरणी जो छात्रों को दिया गया है,विभाग उसे अवैध मान रही है इसका निदान निकालने,2016 के बाद सभी छात्राओं एवं sc-st के छात्रों से लिया गया नामांकन वापसी करने, नियमित पढाई,प्रयोगशाला,साफ-सफाई एवं अराजकता को दूर करने,पिछले तीन सालों के आय-व्यय का लेखा-जोखा कर भ्रष्टाचारी लोगों पर कार्रवाई करने, महाविद्यालय की सूचना छात्र नेताओं के साथ आदान-प्रदान ग्रुप के माध्यम से करने,महाविद्यालय के 75 वीं वर्षगांठ पर आयोजित विशेष छात्र संगठन को बढ़ावा देने एवं इसके गाने बजाने,छात्र छात्राओं के लिए अलग-अलग काउंटर की व्यवस्था करने,स्नातक तृतीय परीक्षा फॉर्म राशि मामले में विश्वविद्यालय द्वारा उल्लंघन करने,स्वर्ण जयंती समारोह में प्रतिभागियों से भेदभाव करने आदि मांगों को लेकर आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया गया।इससे पहले छात्रों का एक जुलूस श्री कृष्णा छात्रावास से इंकलाब जिंदाबाद,एसएफआई जिंदाबाद, पढ़ेंगे लड़ेंगे,हर जोर जुल्म की टक्कर में घर से हमारा नारा आदि नारे लगाते हुए समस्तीपुर कॉलेज परिसर पहुंची छात्रों द्वारा विभिन्न काउंटरों को बंद कराया गया। इसके बाद एसएफआई समस्तीपुर कालेज इकाई अध्यक्ष संजीव कुमार की अध्यक्षता में सभा हुई।सभा को एसएफआई जिलाध्यक्ष अवनीश कुमार,समतीपुर कॉलेज इकाई सचिव रुपेश कुमार,उपाध्यक्ष विकाश कुमार,जिला मीडिया प्रभारी मुरारी पासवान,पूर्व जिलामंत्री संजय कुमार आदि ने संबोधित किया।
मौके पर भरत कुमार,प्रियरंजन,अहीर मुकुंद यादव,रोशन कुमार,चंदन कुमार,संतोष कुमार,सुजीत कुमार छोटू,नीतीश,संतोष,मुस्कान, ऋतिक,सौरभ , अभिषेक,प्रकाश,राहुल,मुकेश, सुमन,राम कुमार, यशवंत,निर्दोष,अमरेश,नीतीश, लक्ष्मण,शिवम सहित दर्जनों छात्र उपथित थे।

Related posts

टैंकर की ठोकर से एक की मौत दूसरे गंभीर मुख्य सड़क यातायात बाधित

ETV News 24

कोहरे के कारण समस्तीपुर मंडल की आधा दर्जन ट्रेन 3 महीनें के लिए की गयी रद्द, हमसफर व शहीद एक्सप्रेस के रद्द होने से बढ़ी परेशानी

ETV News 24

शेखपुरा में एक महिला की गला दबाकर हत्या पुलिस जांच में जुटी

ETV News 24

Leave a Comment