ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

मंदिर सदियों से संस्कृति का केन्द्र: अरविंद

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर जिले के बिभूतिपुर प्रखंड क्षेत्र के साख मोहन बड़ी ठाकुरबारी के प्रांगण में बिभूतिपुर के प्रमुख पति सह भाजपा के जिला उपाध्यक्ष अरविंद जी के साथ भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मंत्री हिमांशु यादव,राष्टीय कार्य कारिणीयु सदस्य अनमोल शोभीत व अन्य को मिथिला परंपरा के अनुसार पाग चादर अंग बस्त्र से सम्मानित किया गया श्री महंत राम भजन दास ने पाग व हिंदू जागरण मंच के बिहार राज्य मठ मंदिर प्रमुख महंत डॉ शंभू दास ने चादर देकर सम्मानित किया इस अवसर पर डॉ शंभू ने कहा कि मठ मंदिर सदियों से समाज का मार्ग दर्शन करते हुए शिक्षा संस्कार एवं संस्कृति का केन्द्र विंदू रहा है और समाज को दिशा प्रदान किया पर बिभिन्न तरह के षड्यंत्रों का शिकार हो रहा है जहां कल मंदिरों में पांच दस महात्मा रहते हुए भगवान की सेवा पूजा करते थे आज कोई घंटी बजाने वाले नहीं मिलते हैं पर महंत एवं मंदिर की संपत्ति को लुटने के लिए कुछ मायावी काल नेमी का रुप धारण कर जहां एक और सनातन धर्म को बदनाम कर रहे हैं वहीं दूसरी और महंत साधूओं की परंपरा समाप्त करने पर तुले हुए है। जो बिना किसी भेद भाव के समाज की सेवा धर्म की रक्षा करने वाले हुए ।आज समाज के लोगों को साहस का प्रदर्शन करते हुए अपने बच्चों को भगवान एवं संतों महंतों की सेवा में समर्पित करना चाहिए, जिसपर अरविंद जी के साथ सभी उपस्थित लोगों ने अपनी सहमति जताई इस अवसर पर मनोज कुमार, गुंजन मिश्रा प्र्रदेश सदस्य मनोज कुमार पूर्वी अध्यक्ष ,रवि रंजन पाण्डेय युवा जिलाध्यक्ष पिंटू जी आदित्य कुमार नुनु कुमार के साथ दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Related posts

खनन निरीक्षक ने दो ट्रैक्टर पकड़ कर चकमेहसी थाना को सौंपा

ETV News 24

ईट भट्ठा में काम कर रहे मजदूरों को मजदूरी नहीं देने से मजदूर परेशान

ETV News 24

एसडीएच में 4 महिलाओं का हुआ बंध्याकरण

ETV News 24

Leave a Comment