ETV News 24
देशबिहारसुपौल

ईट भट्ठा में काम कर रहे मजदूरों को मजदूरी नहीं देने से मजदूर परेशान

रिपोर्ट:-बलराम कुमार सुपौल बिहार

सुपौल जिला के त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय मुख्यालय अंतर्गत थाल्हा गढ़िया उतर पंचायत के जरेला मनाचकला स्थित MCF, ईंट भट्ठा की है।
ईंट भट्ठा में काम करने वाले गरीब महादलित मजदूर ने बताया की मैं समस्तीपुर जिला का रहनेवाला हूँ।
मैं और मेरी पत्नी एवं पाँच छोटे छोटे बच्चे को लेकर यहाँ MCF, ईंट भट्ठा पर करीब पाँच महीनों से काम कर रहा हूँ।
कोरोना वायरस जैसे महामारी के समय में किसी तरह ईंट भट्ठा पर काम कर गुजर बसर कर रहा था।
बंदी खत्म होने के बाद सरकार द्वारा यातायात चालू कर दिया गया है।
जब मैंने ईंट भट्ठा मालिक से मजदूरी का हिसाब कर रुपया माँगा तो रुपया देने से इंकार कर दिया।
जबकि हमलोगों का मेहनत मजदूरी का हिसाब करके मेरा 20,हजार रुपए बनता है।
लेकिन ईंट भट्ठा मालिक रुपए देने से इंकार कर रहा है।
साथ ही मारपीट करने की धमकी देकर कह रहा है जहाँ जाना है जाओ।
मुझे कोई परवाह नहीं है।
वहीं महादलित मजदूर ने त्रिवेणीगंज थाना में आवेदन देकर लगाई न्याय की गुहार।
अब देखना है की गरीब महादलित को कबतक न्याय मिल पाती है।

Related posts

विधायक शाहीन ने किया छठ घाटों का निरीक्षण

ETV News 24

सीडीपीओ कार्यालय में राष्ट्रीय बालिका दिवस पर शपथ ग्रहण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

ETV News 24

तीन दिन पूर्व लापता सेवानिवृत्त डाक कर्मी का शव को बरामद

ETV News 24

Leave a Comment