ETV News 24
बिक्रमगंजबिहाररोहतास

सीडीपीओ कार्यालय में राष्ट्रीय बालिका दिवस पर शपथ ग्रहण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

बुनियादी केंद्र में उपलब्ध निःशुल्क सुविधाओं की दी गई जानकारी ।

रिपोर्ट:- धर्मेन्द्र कुमार सिंह

बिक्रमगंज/ रोहतास। — राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर सोमवार को बिक्रमगंज सीडीपीओ कुमारी कमला सिन्हा के नेतृत्व में आंगनबाड़ी सेविकाओं की एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें बुनियादी केंद्र बिक्रमगंज में उपलब्ध निःशुल्क सुविधाओं की जानकारी दी गयी।
बुनियादी केंद्र बिक्रमगंज के प्रशासनिक सह लेखापाल प्रियंका पांडेय ,प्रभारी केंद्र प्रबंधक संजय कुमार सहित आंगनबाड़ी सेविका उपस्थित थे। बैठक के उपरांत आंगनवाड़ी सेविकाओं को समाज कल्याण विभाग (बिहार) द्वारा वृद्धजनों, दिव्यांगजनों एवं विधवाओं कि समाजिक सुरक्षा एवं समाजिक देखभाल के विषय पर जागरूक किया गया। बैठक के बाद सेविकाओं तथा बुनियादी केंद्र के कर्मियों ने प्रखंड कार्यालय कैम्पस में शपथ लिया। मौके पर प्रखंड समन्वयक रिंकी कुमारी, डाटा ऑपरेटर रविंद्र शाह ,सेविका कुमारी निशा, गीता कुमारी, मनभावती कुमारी ,सुधा देवी के साथ अन्य सेविकाएं उपस्थित थी।

निशुल्क सुविधाएं-
——————————–
बुनियादी केंद्र बिक्रमगंज वृद्धजन, दिव्यांगजनों तथा विधवाओं की सामाजिक सुरक्षा एवं सामाजिक देखभाल का केंद्र है। जिसमें 14 तरह की सेवाएं निशुल्क दी जाती है। वाक तथा श्रवण संबंधी जांच एवं उचित निदान ,आवश्यक कानूनी परामर्श, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना संबंधित मार्गदर्शन, यूडीआईडी कार्ड ऑनलाइन करने हेतु मार्गदर्शन सहित 14 सेवाएं निशुल्क रूप से दी जाती है।
जिसमें सेविकाओं का सहयोग लिया जा सकता है।

Related posts

ओलियापीर से भेरोखरा शर्मा टोल जाने वाली सड़क पर अब भी जल जमाव, होगा आंदोलन- बंदना सिंह

ETV News 24

दबंग ठेकेदार ग्रामीण किसानों को कर रहे परेशान। प्रशासन साधी चुप्पी

ETV News 24

बाजारें हुई गुलजार , आज मनाया जायेगा रक्षाबंधन का त्यौहार

ETV News 24

Leave a Comment