ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

यूनियन बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान द्वारा दस दिवसीय मशरूम प्रशिक्षण का समापन

समस्तीपुर। मंडल कारा के बापू सभागार में यूनियन बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान द्वारा दस दिवसीय मशरूम प्रशिक्षण का समापन प्रभारी उपाधीक्षक अमरेन्द्र कुमार के अध्यक्षता में किया गया। उन्होंने आरसेटी को साधुवाद देते हुए कहा कि बंदियों को मशरुम उत्पादन करने की विधि सिखने से उनके जीवन में बदलाव आयेगा। इस अवसर पर निदेशक अशोक कुमार ने कहा कि बंदियों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने एवं आत्मनिर्भर बनाने के लिए कारा प्रशासन के सकारात्मक पहल से बंदियों को मशरूम बनाने का प्रशिक्षण दिया गया हैl यह प्रशिक्षण कार्यक्रम यूनियन बैंक ऑफ इंडिया द्वारा संचालित आरसेटी के अंतर्गत दिया गया है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में कुल 30 बंदियों को प्रशिक्षण दिया गया। औसेफा के निदेशक देव कुमार ने कहा कि इस प्रशिक्षण का मूख्य उद्देश्य बंदियों को स्वरोजगार से जोड़ना है। जो कारा से मुक्त होने के पश्चात कम लागत में मशरुम उत्पादन कर आत्मनिर्भर एवं स्वावलंबी बन सकते हैं। प्रशिक्षण में शामिल सभी बंदियों का परीक्षा लेकर प्रमाण पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया। मौके पर फैकेल्टी श्रवण कुमार झा आदि थे।

Related posts

समस्तीपुर जिला मैं भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ छह गिरफ्तार, भेजा गया जेल

ETV News 24

डीएम ने स्वतंत्रता दिवस समारोह व ऊर्जा दिवस की तैयारी को लेकर बैठक की

ETV News 24

इंटरमीडिएट परीक्षा शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त रहित संपन्न – डीएम

ETV News 24

Leave a Comment