ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

रेप पीड़िता के परिजन से जाप अध्यक्ष पप्पू यादव ने की मुलाकात

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर जिले के रोसड़ा थाना क्षेत्र के एक गांव में दुष्कर्म मामले को लेकर पीडिता के परिजन से जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने मुलाकात किया। एवं हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया। घटना के 22 दिन बाद बीत जाने के बाद भी कार्रवाई नहीं होने से स्थानीय प्रशासन पर नाराजगी जताई। उन्होंने समस्तीपुर एसपी से मोबाइल से बात कर आरोपी के घर की कुर्की जब्ती एवं मामले में स्पीडी ट्रायल चलाने की मांग की। एसपी से बातचीत के बाद पप्पू यादव ने समस्तीपुर सिविल सर्जन से भी मोबाइल से बात कर मेडिकल रिपोर्ट पर ध्यान देने की बात की।
इस दौरान पीड़िता की मां से मुलाकात के दौरान पप्पू यादव ने सहायता के रूप में 20 हजार रुपया हाथों में दिया। पत्रकारों को जानकारी देते हुए जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने लगातार बढ़ रहे दुष्कर्म जैसी घटनाओं पर चिंता जताते हुए ऐसी घटनाओं में समाज को भी दोषी बतलाया, साथ ही साथ पप्पू यादव ने कहा कि देश में सबसे अधिक ड्रग्स बिहार में बिक रहा है, और बिहार के नए युवा कॉरेक्स ड्रग्स सहित कई नशे का सेवन कर पोर्न फिल्म देखने के बाद दुष्कर्म जैसे घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं , जानकारी के दौरान बिहार सरकार और पुलिस प्रशासन को आरे हाथों लेते हुए कहा कि अपराधियों का मनोबल दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है घटना में प्राथमिकी दर्ज करने के बाद स्थानीय पुलिस प्रशासन के द्वारा उदासीनता बरतने का भी आरोप लगाया, बता दें कि विगत 3 जुलाई को थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिक के साथ दुष्कर्म की घटना की बात सामने आई थी। जहां पीड़िता के बयान पर प्राथमिकी दर्ज किया गया था। दर्ज प्राथमिकी में रोसड़ा के पूर्व उप प्रमुख राजा सिंह को आरोपित किया गया था। घटना के बाद से अलग अलग पार्टी के नेता पीड़िता के परिवार बालों से मुलाकात कर न्याय दिलाने का भरोसा दिला रहे हैं।

Related posts

सर्वोदय नेहरू युवा क्लब खैरा वेद के तत्वधान में जल सरंक्षण कार्यक्रम चलाया गया

ETV News 24

आंगनबाड़ी पर्यवेक्षिका को दी गई विदाई

ETV News 24

प्रगतिशील कृषक का आकस्मिक निधन गांव में शोक की लहर

ETV News 24

Leave a Comment