ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

डीएम ने स्वतंत्रता दिवस समारोह व ऊर्जा दिवस की तैयारी को लेकर बैठक की

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर !बैठक में अपर समाहर्ता, उप विकास आयुक्त, नगर आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, नजारत उप समाहर्ता, सामान्य शाखा प्रभारी पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, डीपीएम जीविका, जिला बैंकिंग पदाधिकारी, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा, सहायक निदेशक दिव्यांगजन सशक्तिकरण, जिला कोषागार पदाधिकारी, एडीआईओ, आईटी मैनेजर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मुख्यालय, श्रम अधीक्षक, डीपीओ आईसीडीएस, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता विद्युत शहरी क्षेत्र एवं अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।

बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निम्नांकित निर्देश दिए गए:

1. भारत की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर लिए गए निर्णय अनुसार सभी देशवासियों को प्रेरित कर उन्हें अपने अपने घरों पर राष्ट्रीय झंडा का झंडोत्तोलन करने हेतु जिला पंचायती राज पदाधिकारी को निर्देशित किया गया।

2. “हर घर तिरंगा” कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु यह महत्वपूर्ण है कि सभी त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था के स्तरों पर राष्ट्रीय झंडे का झंडोत्तोलन हो ताकि लोगों के बीच अपने से राष्ट्रीय झंडा अपने घरों पर फहराने की भावना को भी प्रेरित किया जा सके। इस हेतु जिला पंचायती राज पदाधिकारी अपने स्तर से सभी प्रखंडों एवं पंचायती राज के जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर उसे “हर घर तिरंगा” कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु प्रेरित करेंगे।

3. दिनांक 13-14 अगस्त 2022 को सभी पंचायतों में एक विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया जाए, जिसमें पंचायत से संबंधित सभी चयनित सदस्य, सरकारी कर्मी तथा संविदा कर्मी उपस्थित रहेंगे एवं इसकी मॉनिटरिंग अपने स्तर से पंचायती राज पदाधिकारी करेंगे।

4. जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि दिनांक 13,14 एवं 15 अगस्त 2022 को ध्वज संहिता, 2002 के नियमों का पालन करते हुए ग्राम पंचायत भवन एवं सभी वार्डों में एक-एक सरकारी भवन यथा सामुदायिक भवन, हर घर नल का जल के अंतर्गत बने पानी टंकी, मनरेगा भवन इत्यादि पर राष्ट्रीय झंडा का झंडोत्तोलन किया जाय। ग्राम पंचायत भवन में झंडोत्तोलन स्थानीय पंचायत के मुखिया करेंगे। जबकि सभी वार्डों में सभी वार्ड सदस्य झंडोत्तोलन करेंगे।

5. इस झंडे का उपयोग इसी प्रकार सभी महत्वपूर्ण राष्ट्रीय दिवसों यथा- गणतंत्र दिवस,स्वतंत्रता दिवस इत्यादि पर भी किया जा सकता है। इस बात पर ध्यान रखना है कि कार्य फ्लैग कोड ऑफ इंडिया के अनुसार किया जाए।

6. ज़िला पंचायती राज पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि झंडे के क्रय के लिए स्थानीय जीविका संगठनों को प्राथमिकता दी जाएगी।
साथ ही डीपीएम जीविका को भी निर्देश दिया गया कि झंडा का निर्माण खादी कपड़ा व खादी ग्रामोद्योग के सहयोग से किया जाए।

7. डिजिटल स्क्रीन लगाने एवं उस पर शिक्षाप्रद लघु फिल्म चलाने हेतु स्वास्थ्य विभाग के सिविल सर्जन को निर्देशित किया गया। साथ ही फ्लिपबुक की मदद से तिरंगा के बारे में एएनएम को जानकारी देने हेतु निर्देशित किया गया।

8. अस्पताल के प्रतीक्षा क्षेत्र में डिजिटल स्क्रीन लगाकर जिसमें झंडा गान एवं झंडे के बारे में जानकारी प्रदर्शित करने हेतु निर्देशित किया गया तथा स्क्रीन पर आजादी का अमृत महोत्सव फिल्म को प्रदर्शित करने हेतु निर्देशित किया गया। बिहार राज्य के सभी उप केंद्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर पर्चे, स्टैंडी बैनर आदि को प्रमुखता से प्रदर्शित किए जाने का निर्देश दिया गया।

9. जितने भी जन वितरण प्रणाली के दुकान हैं उस पर भी झंडा फहराने एवं झंडा के वितरण एवं बिक्री संस्थान के रूप में उपयोग किए जाने का निर्देश दिया गया। पूर्व से रिकॉर्ड किए हुए संदेश, जिंगल, झंडा से संबंधित जानकारी माइक के द्वारा मायकिंग कर इसे प्रचारित करने का निर्देश जिला आपूर्ति पदाधिकारी को दिया गया।

10. अभिभावक शिक्षक की बैठक करवाने, पुस्तक,कॉपी,कलम वितरण एवं सभी स्कूलों पर और शिक्षा संस्थानों पर झंडा फहराने हेतु जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देशित किया गया। साथ ही तिरंगे को समर्पित विशेष सभाओं का आयोजन करने हेतु निर्देशित किया गया। सोशल मीडिया पर ‘हर घर झंडा’ पर राज्य, जिला व विद्यालय की फोटो शेयर करने का निर्देश दिया गया।

11. जिला परिवहन पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि बस, ट्रक, छोटे-बड़े मोटर वाहन संघ के संचालकों के साथ बैठक कर “हर घर तिरंगा” के लिए प्रेरित करेंगे। जिले में स्थित सभी प्रकार के टॉल, चेकप्वाइंट पर भी झंडा फहराने हेतु प्रेरित करेंगे। सभी प्रकार के बस स्टैंड, टेंपो स्टैंड इत्यादि के संचालकों के साथ भी बैठक कर झंडा फहराने हेतु निर्देशित करेंगे।

12. विभागीय निदेशानुसार पुलिस स्टेशनों पर अमृत महोत्सव का संदेश हेतु पोस्टर लगाएंगे। सभी पुलिस स्टेशनों पर झंडा फहराने के साथ
साथ सभी पुलिस अधिकारी अपने घरों पर भी झंडा फहराएंगे।

13. सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी के निर्देशन में एनआईसी कार्यालय जिला के वेबसाइट पर डिजिटल पोस्टर एवं अन्य आवश्यक लिंक साझा करेंगे।

14. नगर निगम आयुक्त को नगर स्थित स्वतंत्रता दिवस से संबंधित दीवार लेखन करवाने का निर्देश दिया गया।

15. आमंत्रण कार्ड ससमय वितरण करवाने का निर्देश सामान्य शाखा प्रभारी को दिया गया।

16. उपस्थित सभी पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वैसे विभाग जिसका राज्य स्तरीय टॉप 3 में है, उस विभागों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।

17. डीपीओ आईसीडीएस द्वारा बताया गया कि इस अवसर पर कन्या जन्मोत्सव मनाया जाएगा। प्रभात फेरी भी निकाली जाएगी। जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि सभी सीडीपीओ एवं अपने विभाग में कार्यरत कर्मियों को निर्देशित करें कि सभी अपने-अपने घरों में भी इस वर्ष झंडा फहराए।

ऊर्जा दिवस/ महोत्सव

18. कार्यपालक अभियंता, विद्युत शहरी क्षेत्र द्वारा बताया गया कि 28 एवं 29 जुलाई को ” उज्ज्वल भारत उज्ज्वल भविष्य, ऊर्जा@2047″ उत्सव का आयोजन किया जाना है। जिसमें की नुक्कड़ नाटक,लघु फिल्म की प्रदर्शनी की जाएगी।
28 जुलाई को कर्पूरी सभागार एवं 29 जुलाई को विद्यापति सभागार, पूसा कृषि विश्वविद्यालय अंतर्गत कार्यक्रम के लिए चयनित किया गया है।
कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु कार्यपालक अभियंता विद्युत को आवश्यक निर्देश दिए गए।

Related posts

विश्व पृथ्वी दिवस पर किया गया पौधारोपण

ETV News 24

मारपीट में तीन जख्मी

ETV News 24

राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक मो० एजाज एवं रौशन कुमार के स्वागत समारोह का आयोजन किया गया

ETV News 24

Leave a Comment