ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

जेई समेत अन्य विधुत कर्मी एवं माले टीम ने विधुत प्रभावित क्षेत्रों का किया निरिक्षण

*जेई विधुत फालट्स देखकर रह गये दंग, कर्मियों को दिया निर्देश*

*मोतीपुर स्थित जुनून एकेडमी के पास 11 हजार वोल्टेज के जर्जर नंगे तार को जल्द बदलने का दिया आश्वासन- सुरेन्द्र*

*घर के छत से 440 वोल्ट के गुजर रहे नंगेतार को ग्रामीणों ने जेई को दिखाया*

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर जिला में लगातार लोकल फालट्स के कारण विधुत नहीं मिलने की शिकायत से संबंधित क्षेत्र मसलन मोतीपुर कालीस्थान, चक मोतीपुर, वार्ड-11 स्थित ब्रहमस्थान सह आंगनबाड़ी केंद्र, वार्ड-13 समेत मोतीपुर- योगियामठ स्थित जुनून एकेडमी स्थित जर्जर 11 हजार वोल्टेज के जर्जर वायर, औभरलोडेड ट्रांसफार्मर, नंगा तार, हैंडल, एवी स्वीच आदि का निरिक्षण जेई केशव कुमार, मिस्त्री संजय कुमार, गुड्डू समेत भाकपा माले के प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, किसान नेता ब्रहमदेव प्रसाद सिंह, राजदेव प्रसाद सिंह, ललन दास, दिनेश राय आदि के साथ निरिक्षण किया.
इस दौरान चक मोतीपुर निवासी बैजनाथ दास, ननकी दास, जयनारायण दास आदि के घर की छत पर से गुजर रहे 440 वोल्टेज के खतरनाक नंगे तार का निरिक्षण किया. मोतीपुर वार्ड-11 एवं 13 में मात्र दो फेज जर्जर नंगे तार का भी निरिक्षण करते हुए मोतीपुर- योगियामठ रोड स्थित जुनून एकेडमी के पास खेत में करीब आदमी के पहुंच एवं दर्जनों जगह जोड़ वाला 11 हजार वोल्टेज के जर्जर नंगे वायर समेत अन्य स्थानों का निरिक्षण किया. इस दौरान जेई उपस्थित विधुत कर्मी को दिशा- निर्देश देते रहे.
किसान नेता ब्रहमदेव प्रसाद सिंह ने मोतीपुर कालीस्थान, ब्रहमस्थान आंगनबाड़ी के निकट वार्ड-11, मोतीपुर खैनी गोदाम, वार्ड-10 स्थित भोला राय के घर के पास साईफन पर पूर्व में बना स्टीमेट के अनुसार ट्रांसफार्मर, पोल, तार लगाने की योजना के बारे में जेई को विस्तारपूर्वक बताया.
मौके पर भाकपा माले प्रखण्ड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि निरिक्षण में कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आये. कहीं घर के छत से नंगा तार गुजर रहा है तो कहीं खेत में मानव के पहुंच के करीब से 11 हजार वोल्टेज का वायर गुजर रहा है. मोतीपुर- योगियामठ स्थित जुनून एकेडमी के पास 11 हजार वोल्टेज के काफी पूराने नंगे तार में दर्जनों जोड़ मौजूद है. यहाँ तार हमेशा टूटता रहता है. कई बार इससे जान- माल की हानी हो चुकी है.
माले नेता ने जेई से तमाम जर्जर नंगे तार को बदलने, औभरलोडेड ट्रांसफार्मर को बचाने हेतु अतिरिक्त ट्रांसफार्मर, पोल, तार, खराब पड़े हैंडल, बुश, एवी स्वीच बदलकर प्रतिदिन संपूर्ण नगर परिषद क्षेत्र एवं प्रखण्ड में 22 घंटे विधुत आपूर्ति करने की मांग अन्यथा आंदोलन चलाने की घोषणा की है.

Related posts

समस्तीपुर में देह व्यापार का भंडाफोड़, 4 महिला और 2 पुरुष को पुलिस ने हिरासत में लिया

ETV News 24

जिला पदाधिकारी से शिकायत

ETV News 24

रेलवे, नौकरी बचाने को छात्रों के बंद को महागठबंधन के दलों ने जुलूस निकालकर किया सक्रिय समर्थन

ETV News 24

Leave a Comment