ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

जिला पदाधिकारी से शिकायत

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र के ध्रुवगामा गांव के बुद्धिजीवी समाजसेवी चंदन कुमार ने जिला पदाधिकारी सहित जिला कार्यक्रम पदाधिकारी शिक्षा विभाग को आवेदन देते हुए कहा है कि डॉ शालिग्राम मिश्र इंटर महाविद्यालय ध्रुवगामा में प्रबंध समिति शासी निकाय के द्वारा निकाली गई विज्ञप्ति आरक्षण रोस्टर का पालन नहीं करना वह गलत योग्यता दर्शा कर बिहार सरकार निर्धारित उम्र सीमा का पालन नहीं करना कोई मानक पालन नहीं करने के संबंध में शिकायत जताई है आवेदन में दिया गया है कि प्राचार्य द्वारा कॉलेज में कार्यरत शिक्षक व ऑफिस कर्मी की जाति जानकारी छुपाकर आरक्षण रोस्टर तैयार किया गया महाविद्यालय के प्राचार्य 3 महीने पूर्व अनुबंध पर सहायक के पद पर उप प्राचार्य उमेश ठाकुर के भतीजे वरुण कुमार ग्रामीण सोनू कुमार को अनुदेशक के पद पर नाइट गार्ड के पद पर जितेंद्र कुमार को रखा है इंटर महाविद्यालय में कार्यरत शिक्षक व अन्य कार्य कर्मी सभी सामान्य जाति से ही हैं गलत रोस्टर बनाकर विज्ञप्ति प्रकाशित किए गए जो पूर्ण जांच का विषय है पूर्व में भी प्राचार्य के द्वारा विज्ञापन निकाली गई थी जिसकी प्रतिलिपि संलग्न है। वर्तमान प्राचार्य की कार्यकाल मात्र छह माह बच गई है प्राचार्य द्वारा निकाली गई विज्ञप्ति में मानदेय मासिक वेतन का कोई उल्लेख नहीं है। इसकी उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग जताई है।

Related posts

भाजपा कल्याणपुर विधानसभा आईटी सेल संयोजक बैठक चकमेहसी पंचायत के उत्तरा सांढी़ मृदुल ट्रेडर्स के प्रांगण में की गई

ETV News 24

प्रशासनिक विफलता की वजह से हुई किसान की हत्या : निर्गुणी

ETV News 24

सीढ़ी के जीर्णोद्धार कार्य में भारी अनियमितता से लोग हैं परेशान

ETV News 24

Leave a Comment