ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

सीढ़ी के जीर्णोद्धार कार्य में भारी अनियमितता से लोग हैं परेशान

*गोराई में रातोंरात बदल जाता है योजना का बोर्ड की राशि!*

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर कल्याणपुर प्रखंड के गोराई पंचायत भवन के बगल में पोखर पर सीधी का जीर्णोद्धार कार्य में भारी अनियमितता हो रही है।
ग्रामीण विष्णुदेव महतो, रजनीश कुमार, चंद्रदेव प्रसाद, रविशंकर कुमार, पिंटू कुमार के द्वारा RTI मारा गया तो पंचायत में हो हंगामा हुआ और रात भर में ही योजना बोर्ड से 800000 के बोर्ड के जगह 452299 का योजना पर लग गया। वही ग्रामीणों का बताना है कि सीढ़ी के मरम्मति कार्य मे जो गिट्टी उपयोग किया जा रहा है जिसमें आजा आजा मिट्टी है यह 5 से 6 महीना भी नहीं टिक सकता इसको लेकर हम लोगों द्वारा प्रखंड से लेकर जिला तक आवेदन दिए हैं पर आज तक इसका जांच नहीं हो पाया है। किसी के द्वारा काम के बारे में कुछ बोला जाता है कि मुखिया, सचिव,जेई के द्वारा केस कर दिया जाता है।

Related posts

212 बोतल विदेशी शराब के साथ चार युवक गिरफ्तार

ETV News 24

आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा परिणाम में व्यापक धांधली एवं ग्रुप डी के सिंगल परीक्षा आयोजित करने के लिए छात्रों से मिलने आए रेलवे जांच टीम का आइसा ने किया विरोध

ETV News 24

कल्याणपुर व चकमेहसी चेकपोस्ट में करी व्यवस्था में चलाया जा रहा है वाहन जांच अभियान

ETV News 24

Leave a Comment