ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

पहले स्मार्ट तार, अर्थिंग, ट्रांसफार्मर लगाओ फिर स्मार्ट मीटर- माले

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

*वायर हीटिंग के कारण भी मीटर तेज चलने की चर्चा*

*स्मार्ट मीटर सही है तो पहले SP, DM, DSP, SDO, जज, अदालत, प्रखंड, अंचल, थाना, समाहरणालय समेत तमाम अधिकारी एवं सरकारी कार्यालयों में लगाओ फिर उपभोक्ताओं के घर- सुरेन्द्र*

*स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं ने कहा कि मीटर तेज चलता है- सर्वे*

अगर स्मार्ट मीटर सही है तो पहले डीएम, एसपी, एसडीओ, डीएसपी, जज, बीडीओ, सीओ समेत तमाम अधिकारियों, सरकारी आवासों एवं कार्यालयों में लगाओ फिर उपभोक्ताओं के घरों में!
उक्त बातें विधुत सुधार संघर्ष मोर्चा के संयोजक सह भाकपा माले जिला स्थाई समिति सदस्य सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने सोमवार को कहा!
वे शहर के विवेक-विहार, काशीपुर, मोहनपुर रोड में स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं के घर सर्वे करने के उपरांत प्राप्त जानकारी का हवाला देते हुए कहा कि करीब सभी उपभोक्ताओं ने स्वीकार किया कि वे प्रीपेड मीटर लगाने से पहले की तुलना में अधिक बिल भरना पड़ता है. उपभोक्ताओं ने वायर हिटिंग, शार्ट लगने, उल्टा कनेक्शन होने, अर्थ कमजोर होने आदि के कारण भी अधिक बिल उठने की चर्चा की!
आगे माले नेता सुरेन्द्र ने कहा कि विभाग पहले स्मार्ट तार, ट्रांसफार्मर, अर्थिंग लगाये फिर स्मार्ट मीटर. यहाँ तार, पोल, अर्थिंग, ट्रांसफार्मर जर्जर है. इसे बदलकर उपभोक्ताओं को सुविधा देने के बजाय विभाग प्रीपेड मीटर लगाकर उपभोक्ताओं को लूटने का प्रयास कर रही है!
माले नेता ने कहा कि बिहार में बड़ी संख्या में गरीब लोग है जो बढ़ती महंगाई एवं भीषण बेकारी के दौर में किसी तरह परिवार को चलाते हैं! ऐसे लोगों के घरों में प्रीपेड मीटर लगाने की योजना दमनकारी नीति है!
इसके कारण उपभोक्ताओं को आर्थिक बोझ के अलावे विभिन्न समस्याओं से जूझना पड़ेगा!
अतः सरकार प्रीपेड मीटर योजना को वापस ले, दिल्ली के तर्ज पर सभी परिवार को 2 सौ यूनिट बिजली नि: शुल्क दे!

Related posts

अनुदान मद में केंद्र सरकार से बिहार को मिला 768.40 करोड़ -सम्राट चौधरी

ETV News 24

प्रोजेक्ट गर्ल हाई स्कूल के अवकाश प्राप्त प्रधानाध्यापक की सड़क दुर्घटना में मौत शिक्षकों में मातम

ETV News 24

समस्तीपुर जिला के अंतर्गत कल्याणपुर प्रखंड के चकमेहसी थाना क्षेत्र के गोराई पंचायत सिमरी गोपाल में 32 घर जले एक पशु जले

ETV News 24

Leave a Comment