ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

समस्तीपुर डी एम ने हरिझंडी दिखाकर एम्बुलेंस को स्वास्थ केन्द्रो के लिए किया रवाना

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर समाहरणालय में जिलाधिकारी के द्वारा अत्याधुनिक suvidha से लेस नै एम्बुलेंस को जिला के विभिन्न स्वास्थ केन्द्रो के लिए झंडी दिखाकर किया रवाना!
वर्तमान में सभी FRU Unit जो पूर्व से कार्यरत है जो क्रमशः FRU Sadar Hospital , Samastipur , SDH Dalsinghsarai , Patory , Pusa & RH Tajpur को Advance Life Support Ambulance ( अलसा ) हस्तगत कराया गया , जबकि Basic Life Support Ambulanc ( बलसा ) को सदर अस्पताल , समस्तीपुर अनुमंडलीय अस्पताल – दलसिंहसराय , सी ० एच ० सी० सिधिंया पी ० एच ० सी०- वारिसनगर , सी ० एच ० सी०- विभूतिपुर सी ० एच ० सी० उजियारपुर , सी ० एच ० सी०- कल्याणपुर सी ० एच ० सी सरायरंजन , सी ० एच ० सी० मो ० नगर एवं रेफरल अस्पताल ताजपुर को हस्तगत कराया गया ये सभी बलसा एम्बुलेंस पूर्व से चल रहे बलसा एम्बुलेंस के स्थान लेगी जो एक लाख 50 हजार किलोमिटर एवं 08 साल से ज्यादा सेवा दे चुकि है । कार की योजना है कि सभी पी ० एच ० सी ० / सी ० एच ० सी ० में अलसा एम्बुलेंस उपलब्ध हो । जिससे कि स्वास्थ्य सुविधा में और भी बैहतर उपलब्धि प्राप्त हो सकेगी । इस कार्यक्रम में जिलाधिकारी , समस्तीपुर के अलावे डा ० विजय कुमार , डी ० भी ० डी ० ओ ० , समस्तीपुर जिला कार्यक्रम प्रबंधक , समस्तीपुर डा ० विजय कुमार- डी ० सी ० ( BRSK ) , डा ० ज्ञानेन्द्र कुमार , जिला गुणवता यकीन , जिला स्वास्थ्य समिति , समस्तीपुर उपस्थित थे ।

Related posts

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर राजद ने बीजेपी की केंद्र सरकार को घेराल

ETV News 24

कुढवा पंचायत के गुलाव टोल सिंधिया गांव में सड़क पर पशु बांध ने को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट में चार लोग जख्मी हो गया

ETV News 24

प्रखंड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता में 28 मई से होने वाले पल्स पोलियो उन्मूलन अभियान के सफल संचालन के लिए प्रखंड स्तरीय टास्क फ़ोर्स की बैठक की गई

ETV News 24

Leave a Comment