ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

समस्तीपुर जिला के अंतर्गत कल्याणपुर प्रखंड के चकमेहसी थाना क्षेत्र के गोराई पंचायत सिमरी गोपाल में 32 घर जले एक पशु जले

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर जिला के अंतर्गत कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत स्थित सिमरी गोपाल में खाना बनाने के क्रम में लगी आग में 32 घर जले। आग लगने की सूचना पर पहुंची अग्निशामक दस्ता स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से काफी मकसद के बाद आग पर काबू पाया गया। अग्निकांड में बताया गया कि अमृत पासवान के घर से आग की ज्वाला उठी पूरे टोला को समाप्त कर दी। अग्नि कांड के पीड़ित में अशर्फी पासवान विजय कुमार पासवान शिव कुमार पासवान नीरज पासवान धीरज पासवान रामदयाल पासवान बोध पासवान राहुल पासवान धनेश्वर पासवान गीता देवी विहन पासवान सुखली देवी शंकर पासवान विनोद पासवान हीरा पासवान संतोष पासवान सुजीत पासवान सिकंदर पासवान दिलीप पासवान सहित 32 शामिल हैं। आग लगने की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए अंचलाधिकारी कमलेश कुमार ओम विकास कुमार अंचल नाजिर आरडी जे एम दीपक अग्निकांड स्थल पर कैंप कर रहे हैं हल्का कर्मचारी ने 32 अग्निकांडो के पीड़ितों को लेकर प्रतिवेदन दिया । इस संबंध में अंचलाधिकारी ने बताया कि आपदा से मिलने वाली पॉलिथीन एक ₹11000 प्रति परिवार चेक दिए जा रहे हैं। इस घटना को लेकर पूरा टोला में घर विहीन लोग देखे जा रहे हैं। पहुंचे मुखिया अनीश कुमार अग्नि पीड़ितों के बीच अपनी ओर से चूड़ा मीठा मोमबत्ती दियासलाई वितरण करने की व्यवस्था में लग चुके।

Related posts

फिल्म में देवी-देवताओं के अपमान पर विरोध-प्रदर्शन

ETV News 24

समस्तीपुर में पूर्व महिला सरपंच पर राशि गबन करने की प्राथमिक दर्ज

ETV News 24

समस्तीपुर सदर अस्पताल की सुरक्षा को बॉउंड्री वाल होगी दुरुस्त

ETV News 24

Leave a Comment