ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

निवर्तमान कुलपति के विदाई समारोह पर आइसा ने फूंका रमेश चन्द्र श्रीवास्तव का पुतला

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के निवर्तमान कुलपति रमेश चंद्र श्रीवास्तव के विदाई समारोह के मौके पर आइसा प्रखंड कमेटी के बैनर तले कार्यकर्ताओं ने विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर पुतला दहन किया गया। तत्पश्चात एक सभा का भी आयोजन किया गया। सभा की अध्यक्षता आइसा प्रखंड अध्यक्ष रौशन कुमार व संचालन उमा पांडेय महाविद्यालय, पूसा छात्रसंघ उपाध्यक्ष मनीष कुमार ने किया।
सभा में मुख्यवक्ता के तौर पर भाकपा-माले प्रखंड सचिव अमित कुमार, सीपीआई नेता रविशंकर सिंह मौजूद थे।
सभा को संबोधित करते हुए भाकपा-माले प्रखंड सचिव अमित कुमार ने कहा कि भ्रष्ट निवर्तमान कुलपति का कार्यकाल पूरा हो चुका है। लेकिन फिर भी वो पूसा को छोड़ना नहीं चाह रहें हैं। वे अपने भ्रष्टाचार की फाइलों को ठीक करके पूसा से जाना चाहते हैं।
सीपीआई नेता कॉमरेड रविशंकर सिंह ने कहा कि भ्रष्ट कुलपति के भ्रष्टाचार का साम्राज्य व तानाशाही पूसा में चल रही थी, जिसका अंत हुआ है। ये पूसा के लिए खुशी की बात है। आइसा प्रखंड अध्यक्ष रौशन कुमार ने कहा कि केंद्र सरकार के द्वारा निवर्तमान कुलपति रमेश चन्द्र श्रीवास्तव के पूरे कार्यकाल की जांच सीबीआई जांच कराकर करवाई नहीं किया जाता तब तक आइसा आंदोलन जारी रखेगी।
सभा में एआईएसएफ पूर्व राज्य सचिव कॉमरेड विश्वजीत कुमार, पेंशनर समाज के अध्यक्ष डॉ. शंभू शरण ठाकुर, डीवाईएफआई नेता उमेश शर्मा, आइसा नेता विक्की कुमार, प्रिंस कुमार, अभिनव कुमार, चंदन कुमार, सचिन कुमार, मनीष कुमार, राजद नेता प्रभात कुमार, राजेश साहनी, संतोष कुमार, माले नेता महेश सिंह, सुरेश कुमार, रविंद्र कुमार इत्यादि मौजूद थे।

Related posts

शराब कांड के बाद,सदर अ0 समेत सभी अस्पतालों में छुट्टियां रद्द

ETV News 24

ओबीसी वोट बैंक को लुभाने में जुटे हैं मोदी सरकार , जातिगत जनगणना कराने हेतु एनडीए सरकार अपना पक्ष स्पष्ट करें – किरण देव यादव

ETV News 24

कुपोषण से बचाव के लिए प्रोटीनयुक्त आहार जरूरी:- एसडीएम

ETV News 24

Leave a Comment