ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

लंबा जिंदगी जीने के लिए मनुष्य को योग करना बहुत जरूरी है:- पी० के० ठाकुर

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

*सभी छात्र-छात्राओं कम से कम प्रत्येक दिन आधा घंटा योग जरूर करें:- वैभव कुमार*

नेहरू युवा केंद्र, समस्तीपुर के प्रखंड पूसा में जवाहर नवोदय विद्यालय, बिरौली के मल्टी पर्पस हॉल में 8वी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग कार्यक्रम आयोजित किया गया। योग दिवस में छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम की शुरुआत उपस्थित अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जवाहर नवोदय विद्यालय, बिरौली के प्राचार्य श्री डॉo प्रभात कुमार ठाकुर व कार्यक्रम का नेतृत्व पूसा प्रखंड के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक रौशन कुमार एवं संचालन पूसा प्रखंड के पूर्व राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक एवं समाजसेवी पप्पू कुमार ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूसा प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री वैभव कुमार, विशिष्ट अतिथि पूसा थाना प्रभारी श्रीमती सीमा कुमारी, अतिथि पूसा अंचलाधिकारी श्री अश्वनी कुमार व जिला परिषद सदस्य, कल्याणपुर श्री रवि रोशन कुमार उपस्थित थे।
योग प्रशिक्षण कौशलेश कुमार सिंह ने उपस्थित अतिथियों, शिक्षक एवं छात्र-छात्राओं को योगा कराएं एवं योग करने से क्या-क्या लाभ होते हैं इसके बारे में विस्तार से बताएं। अध्यक्षता कर रहे विद्यालय के प्राचार्य श्री प्रभात कुमार ठाकुर ने संबोधित करते हुए कहे कि लंबा जिंदगी जीने के लिए मनुष्य को योग करना बहुत जरूरी है। प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री वैभव कुमार ने सभी छात्र-छात्राओं से कहे कम से कम प्रत्येक दिन आधा घंटा योग जरूर करें।
कार्यक्रम समापन के उपरांत 3 जून को अंतरराष्ट्रीय साइकिल दिवस पर आयोजित साइकिल रैली में प्रखंड के क्लब के सदस्य एवं छात्र-छात्राओं ने भाग लिया उनको नेहरू युवा केंद्र समस्तीपुर द्वारा जारी प्रमाण-पत्र से उपस्थित अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में जवाहर नवोदय विद्यालय के फिजिकल शिक्षक एवं एनसीसी केयरटेकर श्री प्रमोद कुमार जायसवाल, म्यूजिक शिक्षिका श्रीमती श्वेता कुमारी, शिक्षिका डॉ० अर्चना चौधरी अर्पण, श्रीमती किरण सिंह, उत्थान युवा क्लब के सलाहकार एवं शिक्षक सूर्य प्रकाश, शिक्षक दीपक कुमार प्रभास कुमार, अनुष कुमार,अजय कुमार, छोटू कुमार, प्रिंस कुमार राहुल कुमार, प्रशांत कुमार, अनामिका रॉय,मोनी कुमारी, निशा कुमारी, सृष्टि सलोनी, आकांक्षा कुमारी इत्यादि छात्र-छात्राओं भाग लिया।

Related posts

लंबे समय से खांसी हो सकती है टीबी की पहचान, करें चिकित्सक से सम्पर्क

ETV News 24

पप्पू यादव की गिरफ्तारी के बाद समर्थकों ने सीएम का पुतला किया दहन

ETV News 24

माले कार्यकर्ताओं ने चलाया जन संवाद अभियान

ETV News 24

Leave a Comment