ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

माले जिला स्थायी समिति की बैठक में लिये गये आंदोलनात्मक निर्णय

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

*बथुआ बुजुर्ग में महादलित पर हमला एवं वर्मा विस्थापितों से जमीन छीनने के खिलाफ 22-27 जून तक जिलाव्यापी प्रतिरोध दिवस*

*सदस्यता तेज करेगी खेग्रामस*

समस्तीपुर जिले के सरायरंजन के बथुआ बुजुर्ग में महादलितों का घर उजाड़ने, हमला करने एवं खानपुर प्रखण्ड के वर्मा विस्थापितों से सीओ द्वारा जमीन छीनकर बेचने के खिलाफ कारबाई की मांग को लेकर 22-27 जून तक जिला व्यापी विरोध दिवस के तहत प्रखंडों में प्रशासन का पूतला फूंकने, जुलूस निकालने का निर्णय मंगलवार को शहर के मालगोदाम चौक स्थित भाकपा माले जिला कार्यालय में माले जिला स्थाई समिति की बैठक में लिया गया!
बैठक की अध्यक्षता जिला सचिव उमेश कुमार ने की. सुरेंद्र प्रसाद सिंह, अमित कुमार, जीबछ पासवान, बंदना सिंह, ललन कुमार, मिथलेश कुमार, अनील चौधरी आदि ने बैठक में अपने- अपने विचार व्यक्त किया!
बैठक से 25 जून को जिला कार्यालय में ऐपवा जिला कमिटी का विस्तारित बैठक करने, खेग्रामस का सदस्यता अभियान तेज करने, पार्टी पत्रिका लोक युद्ध का ग्राहक बनाने समेत अन्य सांगठनिक एवं आंदोलनात्मक निर्णय लिया गया!
मौके पर जिला सचिव प्रो० उमेश कुमार ने कहा कि सरायरंजन के बथुआ बुजुर्ग में रैयती बसे महादलितों के घर को सामंती तत्वों द्वारा उजाड़ा गया! विरोध करने पर महादलित परिवार को मार- पिट कर घायल कर दिया गया!
जानकारी के बाबजूद मुसरीघरारी थानाध्यक्ष पंकज कुमार एवं सीओ पंकज कुमार झा उलटे सामंती तत्वों से मिले हुए हैं!
वहीं दूसरी ओर खानपुर में वर्मा विस्थापितों को सरकार द्वारा दिया गया जमीन सीओ द्वारा छीनकर बेचा जा रहा है! जानकारी के बाबजूद वरीय अधिकारी कारबाई करने में कोताही बरत रहे हैं!
इसके खिलाफ भाकपा माले 22 से 27 जून तक जिला व्यापी कार्यक्रम के तहत प्रखंडों में आरोपी अधिकारियों के खिलाफ विरोध मार्च निकालकर पूतला दहन करेगी!

Related posts

अभिननदान समारोह सह जिला स्तरीय बैठक

ETV News 24

मेरे पिता और चाचा मेरे साथ रोज बलात्कार करते हैं।घर में शराब है पिलाते है

ETV News 24

डी एम,एस पी ने sc/st एक्ट 1989 सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति की बैठक की गई

ETV News 24

Leave a Comment