ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

संत निरंकारी मिशन द्वारा मानवता को समर्पित अर्न्तराष्ट्रीय योग दिवस

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर :-सत्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के पावन आर्शीवाद से इस वर्ष संत निरंकारी मिशन अन्तराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन आज दिनांक 21 जून 2022 को संत निरंकारी सत्संग भवन , समस्तीपुर में आयोजन किया गया । योग भारत की प्राचीन परंपरा की अमूल्य देन हैं । यह मन् और शरीर की एकता का प्रतीक है । विचार एवं क्रिया – संयम , मनुष्य और प्रकृति के बीच संयम , मनुष्य और प्रकृति के बीच सामंजस्य , स्वास्थय और कल्याण हेतू एक सक्रम समग्र डारिकोण उसके मुख्य आधार है । यह केवल व्यायाम रूप में नही अपित यह सकारात्मक भावों को जागृत करके तनाव मुक्त जीवन जीने की प्रेरणा देता है । सत्गुरू माता सुदीक्षाजी महाराज भी अवसर कराते हैं अध्यात्मिक ज्ञान के साथ – साथ हमें शारिरीक स्वमान सिक रूप में स्वस्थ्य रहना आवश्यक है । विजय जी , म अवसर पर राजेश कुमारजी सुनील कुमारजी , आर ० के ० साहू जी ‘ , मोती लाल जी रजनी जी , गाजी , सुमनजी , सोनी जी , आशीष जी , सहित लगभग सैकड़ो महापुरुषों ने योग शिविर में भाग लिया ।

Related posts

बाबा वीर चौहरमल जी का इतिहास जानने की आवश्यकता है: संजय पासवान

ETV News 24

डेहरी से मतदाता जोड़ों अभियान की हुई शुरुआत, MLC प्रत्याशी धीरेंद्र कुमार के समर्थन का ऐलान

ETV News 24

पशु टीका कर्मियों का दूसरे दिन कार्य बहिष्कार जारी जिला अध्यक्ष की अध्यक्षता में बैठक

ETV News 24

Leave a Comment