ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

बिहार यूथ फेडरेशन रक्तदान समुह के द्वारा 20 वां रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर जिले के वारिसनगर ब्लॉक के हांसा पंचायत अंतर्गत आदर्श उत्क्रमित मध्य विद्यालय नागरबस्ती नवीन में रविवार को बिहार यूथ फेडरेशन रक्तदान समुह के द्वारा 20 वां रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर का उदघाटन स्थानीय मुखिया तेज नारायण चौधरी ने किया। इस शिविर में लोगों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और अपना रक्तदान किया। इस सम्बन्ध में तमन्ना खां ने बताया कि रक्तदान करने से हार्ट अटेक कि आशंका कम रहती है, इतना ही नहीं शरीर में अतिरिक्त खून का थक्का जमने से रोकता है। उन्होंने बताया कि रक्तदान करने से कैंसर जैसी बीमारी होने का खतरा बहुत कम हो जाता है। इतना ही नहीं वजन को कन्ट्रोल करने में सहायक होता है जिससे शेहत और भी बेहतर रहता है। रक्तदान करने से शरीर में नई ऊर्जा आती है क्योंकि रक्तदान के बाद नई रक्त कोशिका (ब्लड सेल) बनती है। उन्होंने बताया कि शिविर में जो भी नौजवान रक्तदान करते हैं उसे ब्लड बैंक में जमा किया जाता है ताकि जरूरत मंदों को रक्त देकर उसकी जान बचाई जा सके। उन्होंने सभी लोगो से रक्तदान करने कि अपील की। रक्तदान शिविर में मो0 फैयाज, मों0 तनवीर चांद, मो0 सोहैल, मो0 इलताफ, बलराम चौधरी, चंदा देवी, मो0 साजिद, शकीला खातून, इरफान अली, मो0 हुसैन आजाद, मो0 दिलशाद, मिंटू राजा, मो0 आमिर खुशरू, मो0 अनवार आलम, आलोक सिंह समेत 35 लोगों ने रक्तदान किया । मौके पर हांसा पंचायत के मुखिया तेज नारायण चौधरी के अलावा पूर्व मुखिया अब्दुस समद खां, बिहार यूथ फेडरेशन के अध्यक्ष तमन्ना खां, मो0 गुफरान, अब्दुल कादिर, पूर्व सरपंच लक्ष्मी नारायण महतो,बलाल रजा, सैयद जमशेद आदिल, मो अंसार, मो इम्तियाज, अभिषेक कुमार सोनू, पप्पू खां,रूबेद आलम मो0 फिरोज, मो0 जुबैर, मो0 इम्तेयाज, मो0 तौहीद अंसारी, सुमाल अहमद खान, मो गुफरान, पंकज कुमार साह मिर्ज़ा फरहाद बेग, मो0 वसीम, रंजीत कुमार आदि लोग मौजूद थे।

Related posts

दूधिया रौशनी से जगमग हुआ शेरशाह मकबरा ,चारों तरफ लगाई गई लाइट

ETV News 24

मोदी-अडानी के संदर्भ में “सैंया हैं कोतवाल तो अब डर काहे का” कहावत हो रही है चरितार्थ – किरण देव यादव

ETV News 24

बिहार के समस्तीपुर में कोरोना योद्धा डा० हेमंत कुमार सिंह का निलंबन वापस लेने की मांग पर आइसा ने निकाला प्रतिरोध मार्च

ETV News 24

Leave a Comment