ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

बिहार के समस्तीपुर में कोरोना योद्धा डा० हेमंत कुमार सिंह का निलंबन वापस लेने की मांग पर आइसा ने निकाला प्रतिरोध मार्च

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

बिहार के समस्तीपुर में कोरोना योद्धा को पुरस्कार देने के बजाय प्रताड़ित कर रही भाजपा- जदयू सरकार- सुरेन्द्र।

संपूर्ण कोरना काल के दौरान समस्तीपुर सदर अस्पताल में सैकड़ों मरणासन्न कोरोना रोगियों को ईलाज कर जीवन देने वाले डा० हेमंत कुमार सिंह को ठेकेदार-भूमाफिया एवं भाजपा नेता के तिकड़ी द्वारा तिकडम रच कर सस्पेंड किये जाने के खिलाफ शनिवार को समस्तीपुर शहर के विवेक- विहार मुहल्ला से आइसा कार्यकर्ताओं ने प्रतिरोध मार्च निकाला जो शहर के क्रांति होटल के पास पहुंचकर सभा में तब्दील हो गया. सभा की अध्यक्षता आइसा के जिला अध्यक्ष लोकेश राज ने किया जबकी संचालन जिला सचिव सुनील कुमार ने किया. सभा को संबोधित अशोक कुमार, मो० सगीर, मनोज शर्मा, सोनू कुशवंशी, भाकपा माले के सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, चुल्लू बाबू, धीरज कुमार, राजा, रजनीश कुमार आदि ने करते हुए भाजपा नेताओं को आड़े हाथों लिया. इन्होंने मांग किया है कि इस घटना में भूमाफिया, ठेकेदार भाजपा से जुड़े हैं, डाक्टर को सस्पेंड कराने में उनका हाथ है. अतः इस घटना की उच्चस्तरीय जांच करा कर कोरोना योद्धा डॉ हेमंत कुमार सिंह का सस्पेंशन समाप्त किया जाए.
सभा को भाकपा माले जिला स्थाई समिति सदस्य सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि इस सस्पेंशन से जिलेवासी, कोरोना रोगी, चिकित्सक मर्माहत है. ऐसे चिकित्सक को प्रशस्ति- पत्र मिलना चाहिए लेकिन दलालों, ठेकेदारों, भूमाफिया, सांसद आदि के मेल से सजा दिया जा रहा है जिसे जिलेवासी बरदास्त नहीं करेंगे।

Related posts

ट्रेनों की परिचालन को देखते हुए सैनेटाइजेशन की प्रक्रिया युद्धस्तर पर शुरू 

ETV News 24

ई किसान भवन में उर्वरक निगरानी समिति की बैठक

ETV News 24

रोहतास जिले के 41वें जिलाधिकारी के रूप में धर्मेंद्र कुमार ने पदभार संभाला

ETV News 24

Leave a Comment