ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

तेजस्वी और नितीश कि नजदीकी होने से भाजपा को बेचैनी बढ़ी-शाहीन

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर आरजेडी का कहना है कि बिहार में जातीय जनगणना को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और तेजस्वी के साथ आने से बीजेपी में बेचैनी बढ़ गई है। इसलिए बीजेपी के इशारे पर सीबीआई ने राजद सुप्रीमों के यहां छापेमारी की कार्रवाई की है। आरजेडी के प्रदेश प्रवक्ता व विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने सीबीआई की छापेमारी पर सवाल उठाया है। राजद नेता ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और तेजस्‍वी यादव के बीच बढ़ती नजदीकी भाजपा को बर्दास्त नहीं हो रही है। अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने आरोप लगाया है कि बीजेपी और आरएसएस जातीय जनगणना को रोकना चाहते हैं, ताकि जाति आधारित जनगणना से सही जानकारी सामने न आ जाय। देश की बहुसंख्‍यक आबादी संसाधनों और सुविधाओं से वंचित है। साधनों के सही तरीके से बंटवारे की मांग जाति जनगणना के बाद उठ सकती है। इसलिए यह मसला उठाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिस लालू ने रेलवे को 90,000 करोड़ का मुनाफा दिया, जिस लालू ने रेलवे में भर्ती निकाल युवाओं को लाखों नौकरियाँ दिलाना सुनिश्चित किया, जिस लालू ने कुलियों को स्थायी किया उस लालू पर 15 साल बाद छापा मरवाया जा रहा है और जिस मोदी – शाह ने खुद रेलवे को बेच दिया, स्टेशन बेच दिए, 72000 पदों को डकार गये वो ईमानदार बन रहे है। राजद के प्रांतीय प्रवक्ता अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कहा कि लालू प्रसाद यादव ने रेलमंत्री के रूप में रेल सेवा का भारत में कायापलट कर डाला। रेलवे की व्यवसायिक सफलता की कहानी को समझने के लिए हार्वर्ड जैसे कई अंतर भारतीय प्रबंध संस्थान, बंगलौर और भारतीय प्रशासनिक सेवा के प्रशिक्षु अधिकारियों को प्रशिक्षण देने वाली लाल बहादुर शास्त्री राष्‍ट्रीय अकादमी, मसूरी ने रेल मंत्रालय संभालने के बाद रेल मंत्रालय अचानक अरबों रुपये के मुनाफे में आ गया। लालू यादव के इस कुशल प्रबंधन की चर्चा भारत ही नहीं पूरे विश्व में होती है। भारतीय रेल की सफलता की कहानी को जानने के लिए देश विदेश से छात्रों का आना जारी रहा। ये है 2004 – 2009 की उपलब्धियाँ। उन्होंने कहा कि सीबीआई का छापा भाजपा की नफरत की राजनीति व राजनीतिक प्रतिशोध का परिचायक है। इतिहास कभी भाजपा को माफ नहीं करेगी। मौके पर जिला राजद उपाध्यक्ष मो0 अरमान सदरी, जिला प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर, राजद प्रखंड अध्यक्ष उमेश प्रसाद यादव, जिला सचिव राकेश यादव, राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव मो0 परवेज आलम, युवा राजद के प्रदेश महासचिव मो0 नुरूजोहा कमाल आफो, मो0 फैयाज , सरपंच संघ के जिलाध्यक्ष महेश राय, राजद नेता ज्योतिष महतो, सुरेश राय, अरविन्द राय, कमलेश साह, संतोष कुमार यादव, रंजीत कुमार रम्भू, विमल पासवान , संदीप सरकार तथा जयलाल राय आदि मौजूद थे।

Related posts

शाहाबाद प्रक्षेत्र वरिष्ठ समाजसेवी की बेटी शिवान्या ने नीट की परीक्षा में जिला का नाम किया रोशन

ETV News 24

थानाध्यक्ष से जान माल की सुरक्षा की गुहार

ETV News 24

विश्व पृथ्वी दिवस पर किया गया पौधारोपण

ETV News 24

Leave a Comment