ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

सोशल मीडिया की संवेदना

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

दिमाग पर जोर डालिए कुछ याद आया अगर याद आ गया हो तो ठीक है नहीं आया है तो हम याद दिला दे रहे हैं तस्वीरों में जो बच्चा नजर आ रहा है उसका नाम आयांश है उसके पिता का नाम आलोक कुमार सिंह और मां का नाम नेहा सिंह यह बच्चा एक ऐसी गंभीर बीमारी से जूझ रहा है जिसके इलाज के लिए 16 करोड़ के इंजेक्शन की आवश्यकता है पिछले वर्ष जुलाई महीने में एकाएक यह बच्चा राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर छा गया था देखते देखते 2 महीने के अंदर इस बच्चे को बचाने के लिए लगभग 7:30 करोड़ की राशि भी लोगों ने डोनेट कर दी उसके बाद जो तमाशा हुआ उसके बाद जो अग्नि परीक्षा हुई तमाम चेहरे गायब हो गए जो आयांश को बचाना चाहते थे दर्जनों गायकों ने आयांश पर गीत बनाया हर वह बड़ा सेलिब्रिटी से लेकर छोटा सेलिब्रिटी उसके घर पहुंचा तस्वीरें खिंचवाई सोशल मीडिया पर पोस्ट किए लंबे चौड़े वादे किए मेंस्ट्रीम मीडिया सोशल मीडिया के तमाम चैनल भी आयांश के दरवाजे पर जमे रहे टीआरपी बढ़ाते रहें और बच्चे के साथ-साथ खुद का व्यू बढ़ाते रहें पर आखिर ऐसा क्या हुआ कि विगत 6 महीने से आयांश का मामला सोशल मीडिया मेंस्ट्रीम मीडिया से गायब है। आज हम आपको बता रहे हैं कि आयांश किस हाल में स्थिति बेहद खराब है हर चौथे दिन उसे वेंटिलेटर पर रखना पड़ता है अब मुंह से खाना खा नहीं पाता परिजन भी भगवान के भरोसे हैं कोई बड़ा चमत्कार हो जाए आपने जो पैसा दान में आयांश को बचाने के लिए दिया था वह पैसा पूरी तरह सुरक्षित है और तब तक सुरक्षित है जब तक कि आयांश का इलाज नहीं हो जाता। सोशल मीडिया की संवेदनाओं का आयांश के लिए इस तरह से गायब हो जाना जरूर पीड़ादायक है। पल-पल मौत के आगोश में जा रहा एक बच्चा और उसके लाचार माता-पिता जो हर तरह की अग्नि परीक्षा देने के बाद भी अब तारणहार की आस में आंखों में आंसू लिए बैठे हैं। सोशल मीडिया के इस युग में संवेदनाएं कब जग जाए कब सो जाएं कहा नहीं जा सकता पर मानवीय संवेदनाएं दर्द तो देती हैं!

Related posts

राजस्व अधिकारी ने किया पदभार ग्रहण

ETV News 24

बाईक कि ठोकर से आंगनबाड़ी सहायिका की मौत, छाया मातम

ETV News 24

समस्तीपुर के शहीद आर्मी जवान सुबोध कुमार का पृथिवि श्री आया समस्तीपुर

ETV News 24

Leave a Comment