ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

अमानुल इस्लाम ने किया ईद मिलन समारोह का किया आयोजन

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर नगर निगम के मेयर पद के संभावित उम्मीदवार अमानूल इस्लाम सैफ ने सैफुल इस्लाम इनविजन अकादमी धर्मपुर के परिसर में ईद मिलन समारोह का आयोजन किया.इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ईद शांति और भाईचारा सिखाता है। ईद मुसलमानों का सबसे महत्वपूर्ण त्योहार है जो रमजान के अंत में मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि यह त्योहार गंगा जमना सभ्यता का प्रतीक है। इस अवसर पर हम संकल्प ले की देश में शांति और भाईचारे के साथ देश की अखंडता, विकास और समृद्धि और देश में नफरत पैदा करने वालों से अपने देश को मुक्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने एक दूसरे को गले लगाया और ईद की बधाई और शुभकामनाएं दी। मौके पर सैफूल इस्लाम,मंजुरूल इस्लाम,विनय कुमार सिंह, अजब लाल राय,शंकर राय, सैयद मुमताज,रामदेव राय,विजय कुमार भोली,सुखदेव सहनी,मोहम्मद जसीम मन्नू,आफताब गुल, बीजों राय,सय्यद मोनाजिर अली, सैयद हादी-उल-इस्लाम, सैयद कैसर-उल-इस्लाम, सैयद तनवीर-उल-इस्लाम, जाकिर हुसैन, आमिर शाद, राम बालक राय, रमाकांत राय, शशि चौधरी और सैयद मसरूर हुसैन फैजी समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

Related posts

आठवें चरण का पंचायत चुनाव नामांकन सम्पन्न -129 मुखिया 88 सरपंच समेत 1501 उम्मीदवारों ने भरा पर्चा

ETV News 24

ट्रक से भारी मात्रा में शराब बरामद,पुलिस के हत्थे चढ़े 5 तस्कर, विदेशी शराब की बड़ी खेप को पुलिस ने पकड़ा

ETV News 24

रेल महाप्रबंधक के बैठक मे सांसद प्रिंस राज ने समस्तीपुर रेल मण्डल के सभी रुके कार्यों को जल्द ही पूरा करने पर जोड़ दिया

ETV News 24

Leave a Comment