ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

डी एम की अध्यक्षता में जिला स्थापना/अनुकंपा समिति/चौकीदार/ दफादार/आपूर्ति अनुकंपा चयन समिति की बैठक संपन्न

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर जिला मैं बैठक में सभी अनुमंडल पदाधिकारी, जिला कोषागार पदाधिकारी-सह- जिला लेखा पदाधिकारी, श्रम अधीक्षक, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी, प्रभारी विशेष कार्य पदाधिकारी, सिविल सर्जन एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं विभाग के कर्मी उपस्थित थे।

बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निम्नांकित निर्देश दिए गए:

1. जिला स्थापना पर शाखा द्वारा कुल 11 मामले समिति के समक्ष उपस्थित किए गए।
जिलाधिकारी के द्वारा की गई पृच्छा पर स्थापना उप समाहर्ता द्वारा बताया गया कि कुल 23 अन्य मामले विभिन्न कार्यालयों में त्रुटि निराकरण हेतु लंबित है।2 मामले विभाग से मार्गदर्शन अप्राप्त है, एवं 1 मामले में आवेदक से वस्तु स्थिति स्पष्ट करने हेतु पत्र दिया गया है।
उपस्थापित 11 मामले में 4 मामले त्रुटि रहित पाए गए एवं 6 मामले त्रुटिपूर्ण पाए गए तथा 1 मामला अस्वीकृत करने योग्य पाया गया।
जिलाधिकारी महोदय द्वारा स्थापना उप समाहर्ता को निर्देश दिया गया कि विभिन्न कार्यालयों में लंबित मामले के त्रुटि निराकरण हेतु सभी संबंधित कार्यालय प्रधान को आज ही सूचित करें कि त्रुटि निराकरण कर अविलंब प्रस्तावों को जिला स्थापना को उपलब्ध कराया जाए।
ताकि इन सभी मामलों पर दिनांक 20 मई 2022 को आहूत बैठक में निर्णय हेतु रखा जा सके।
सामान्य शाखा
सामान्य शाखा से संबंधित बैठक हेतु 7 मामलों को उपस्थापित किया गया। अभ्यर्थियों को उपस्थित नहीं रहने के कारण 20 मई 2022 को बैठक हेतु निर्धारित किया गया। एवं निर्देश दिया गया कि सभी संबंधित को पत्र के माध्यम से उपस्थित होने के लिए सूचित करें।

Related posts

5 साल का अद्वैत अपनी तोतली जुबान से शिव तांडव स्तोत्र का करता है उच्चारण

ETV News 24

महिला से उचक्कों ने उड़ाए 17 हजार

ETV News 24

कल्याणपुर आप पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष डा उमाकांत सिंह ने जिला पदाधिकारी योगेंद्र सिंह का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा है।कि प्रखंड क्षेत्र के अधिकतर दुकानदार मवेशी पशु आहार मिलावटी बेच रहे हैं

ETV News 24

Leave a Comment