ETV News 24
कोचसबिहाररोहतास

आठवें चरण का पंचायत चुनाव नामांकन सम्पन्न -129 मुखिया 88 सरपंच समेत 1501 उम्मीदवारों ने भरा पर्चा

कोचस(नगर)। प्रखंड में आठवें चरण के मतदान के लिए गुरुवार से शुरू हुई नामांकन प्रक्रिया के अतिंम दिन बुधवार को 16 मुखिया सहित अबतक कुल 1501 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया।नामांकन के दौरान आदर्श आचार संहिता के अनुपालन को लेकर प्रखंड कार्यालय के आसपास 200 मीटर की परिधि में धारा 144 लागू की गई थी।फिर भी नामांकन के दौरान काफी भीड़ देखी गई।निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ प्रमोद कुमार ने बताया कि कड़ी सुरक्षा के बीच नामांकन प्रक्रिया बुधवार को सम्पन्न हुई।इस दौरान मुखिया के 129 ,सरपंच 88 ,बीडीसी के 108,वार्ड सदस्य के 816 व पंच के 360 सदस्यों सहित कुल 1501 प्रत्याशियों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया।उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन के निर्देशानुसार 28 से 30 अक्टूबर तक प्राप्त नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी व 1 नवंबर को नाम वापसी तथा चुनाव चिन्ह आवंटित किये जायेंगे।

Related posts

समस्तीपुर जिले के सभी थानों में आज से दो-दो थानाध्यक्ष

ETV News 24

किसानों की जमीन छीनकर लूट-खसोट वाली योजना है- विशेश्वर यादव

ETV News 24

विधायक रणविजय साहू ने 99 लाख रुपये की लागत से बनने वाली सड़क का उद्घाटन किया

ETV News 24

Leave a Comment