ETV News 24
खगड़ियाबिहार

जिला मुख्यालय के निकट मानसी में ” एम्स ” मेडिकल हॉस्पिटल सह कॉलेज की स्थापना जल्द की जाय – किरण देव यादव

मानसी खगड़िया बिहार

जिलाधिकारी जनप्रतिनिधि एवं बिहार व केंद्र सरकार को मांग पत्र प्रेषित कर मानसी में एम्स हॉस्पिटल सह कॉलेज निर्माण करने हेतु गर्मजोशी से उठी मांग*

*जिलाधिकारी एवं मुख्यमंत्री से प्रतिनिधिमंडल मिलकर करेंगे वार्ता, सौंपेंगे ज्ञापन*

*मानसी* बिहार प्रदेश पंच सरपंच संघ के जिलाध्यक्ष सह फरकिया मिशन देश बचाओ अभियान के संस्थापक अध्यक्ष किरण देव यादव ने जिलाधिकारी डॉक्टर आलोक रंजन घोष के माध्यम से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, एवं महामहिम राष्ट्रपति एवं राज्यपाल से मानसी में एम्स हॉस्पिटल सह कॉलेज निर्माण व स्थापित करने की मांग किया है।
श्री यादव ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा खगड़िया जिले में मेडिकल कॉलेज सह हॉस्पिटल निर्माण स्थापना हेतु महत्वपूर्ण योजनाएं लंबित है तथा जिला प्रशासन जमीन की खोज में चयन प्रक्रिया जारी है, किंतु अभी तक जमीन उपलब्ध नहीं होने से योजनाएं वर्षों से लंबित है।
श्री यादव ने कहा कि “गोदी में बच्चा पूरे गांव ढिढोरा” वाली देहाती कहावत चरितार्थ हो रही है।
श्री यादव ने कहा कि जिला वासियों का यह चीज लंबित मांगे हैं । उन्होंने कहा कि खगड़िया जिला मुख्यालय से मात्र 8 किलोमीटर की दूरी पर मानसी प्रखंड अंतर्गत एनएच 31 एवं रेलवे के बीच तथा उत्तर एवं दक्षिणी साइड भी लगभग 140.4 एकड़ जमीन केंद्र सरकार, बिहार सरकार एवं केशर हिंद के जमीन में एम्स हॉस्पिटल सह कॉलेज का निर्माण एवं स्थापित करने हेतु जनहित के हर दृष्टिकोण से बाढ़ मुक्त, रेल एवं सड़क के संपर्क में पर्याप्त एवं उपयुक्त होगा जो जिला का हृदय स्थल है ।
आवेदन में वर्णित जमीन का ब्यौरा देते हुए कहा कि चकहुसैनी मौजे में खाता 162 खेसरा 578, 796, 844, 796 में बिहार सरकार की जमीन तथा खाता 164 के कुल 12 खेसरा में 110.2 एकड़ केसर हिंद भारत सरकार का जमीन एवं ठाठा मौजे में खाता 576 में खेसरा 1024/4696, 1122/4694, 1137, 1132, 1135 बिहार सरकार का जमीन कुल 140.4 एकड़ जमीन उपलब्ध है। जिसका अवलोकन तथा आगामी कार्यवाही हेतु नक्शा एवं कागजात संलग्न कर प्रेषित किया गया है।
श्री यादव ने कहा कि बगल में जमीन उपलब्ध है और दूर खोजने की बात सरकार प्रशासन एवं प्रतिनिधि कर रहे हैं।
श्री यादव ने कहा कि समय रहते यदि जनहित के मद्देनजर उक्त सहज सुलभ एवं पर्याप्त स्थल पर एम्स हॉस्पिटल कॉलेज का निर्माण नहीं किया गया, यदि जिला मुख्यालय से दूरी स्थल पर किसी राजनीतिक प्रभाव में किया गया तो चरणबद्ध आंदोलन तेज किया जाएगा।
मांगों से संबंधित दर्जनों अधिवक्ता प्रबुद्ध नागरिक एवं सामाजिक राजनीतिक कार्यकर्ताओं द्वारा अधिवक्ता डॉ कमल किशोर यादव, समाजसेवी किरण देव यादव, माधव रंजन यादव, वरिष्ठ अधिवक्ता राजेंद्र यादव, अजय शंकर देव, विवेकानंद कुमार, मोहम्मद मुख्तार , सूरज कुमार, रजनीश कुमार राय, श्याम सुंदर सिंह, नीरज कुमार, मदन कुमार सहित सैकड़ों हस्ताक्षरित जन आवेदन प्रेषित किया गया है।
श्री यादव ने कहा कि जल्द ही जिलाधिकारी एवं मुख्यमंत्री से शिष्टमंडल मिलकर वार्ता करेंगे एवं ज्ञापन सौंपेंगे। तत्पश्चात चरणबद्ध आंदोलन तेज किया जाएगा।

Related posts

बिजली चोरी करने के मामले में 3 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज

ETV News 24

बिक्रमगंज में आकाशीय बिजली गिरने से किसान की मौके पर हुई मौत

ETV News 24

19 को परिवहन विभाग सड़क सुरक्षा मार्च का करेगा आयोजन

ETV News 24

Leave a Comment