ETV News 24
बिक्रमगंजबिहाररोहतास

बिजली चोरी करने के मामले में 3 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज

रिपोर्ट:- धर्मेन्द्र कुमार सिंह

बिक्रमगंज/रोहतास। प्रबंध निदेशक साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड पटना के आदेशानुसार विद्युत विभाग के कर्मियों एवं पदाधिकारियों के द्वारा चोरी रोकने को लेकर घर घर जाकर मीटर बदलने एवं लाइन काटने का अभियान चलाया गया। जिसमें सहायक अभियंता बिक्रमगंज संतन कुमार कौशल, जेई बिक्रमगंज अमित कुमार, जेई दिनारा शैलेश कुमार, जेई संझौली दीपक कुमार के अलावे जेई सूर्यपुरा प्रदीप कुमार प्रजापति उपस्थिति थें। जाँच के दौरान उपभोक्ताओं के परिसर का मीटर जांच के क्रम में जो उपभोक्ताओं का मीटर घर के अंदर है उनका मीटर तुरंत बाहर किया गया। जिस उपभोक्ता के परिसर में मीटर नही है उनका भी मीटर ऑन स्पॉट अधिष्ठापित किया गया। साथ ही साथ बिक्रमगंज में 3 उपभोक्ताओं पर अवैध रूप से विद्युत ऊर्जा की चोरी करने को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। सहायक विधुत अभियंता बिक्रमगंज के द्वारा बताया गया कि जो उपभोक्ता मीटर से छेड़छाड़ किये हैं वह ठीक कर लें अन्यथा पकड़े जाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। कनीय विद्युत अभियंता बिक्रमगंज के द्वारा बताया गया कि जो उपभोक्ता कनेक्शन नही लिए हैं वह कनेक्शन ले लें अन्यथा बिना कनेक्शन के विद्युत का उपयोग करते पाए जाते हैं तो उनपर विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 के तहत प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। कनीय अभियंता बिक्रमगंज अमित कुमार के द्वारा मीटर की गुणवत्ता जांच के क्रम में पाया कि चंदन कुमार गुप्ता द्वारा मीटर बाईपास कर ए. सी. चलाया जा रहा था जिसको लेकर 63791 रुपये, धर्मेंद्र सिंह द्वारा भी मीटर बाईपास कर बिजली की चोरी कर रहे थे इसको लेकर 23794 रुपये तथा अभिनंदन सिंह बिना कोई कनेक्शन लिए विद्युत का उपयोग कर रहे थे इनपर 53160 रुपये राजस्व की क्षति हुई है। उक्त सभी अभियुक्तों पर आर्थिक दंड लगाते हुए बिक्रमगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

Related posts

चेनारी थाने के सहायक दारोगा को कोर्ट ने किया तलब

ETV News 24

जन अधिकार फाउंडेशन एवं दलित अधिकार मंच के सौजन्य से स्वयं सेवियों का कानूनी क्षमता वर्धन प्रशिक्षण का आयोजन

ETV News 24

पांच कांड का 808 लीटर अंग्रेजी देसी शराब थाना परिसर में विनष्टीकरण

ETV News 24

Leave a Comment