ETV News 24
देशबिहाररोहतास

चेनारी थाने के सहायक दारोगा को कोर्ट ने किया तलब

चेनारी

रोहतास जिला के चेनारी में अदालती आदेश की अवहेलना करने पर अपर जिला जज तीन गोपाल जी की अदालत ने चेनारी थाने के सहायक दारोगा जयजय राम वर्मा को तलब किया है। कोर्ट ने भेजे आदेश में कहा है कि किन कारणों से आदेश की अवहेलना की गई, केस डायरी के साथ पेश होकर जवाब दाखिल करें।
बताया जाता है कि चेनारी थाना क्षेत्र के मल्हीपुर गांव के सुग्रीव राय ने जानलेवा हमले की प्राथमिकी 14 अप्रैल को स्थानीय थाने में दर्ज करायी थी। मामले के एक आरोपित चेनारी थाना क्षेत्र के मल्हीपुर गांव के गुड्डू राय ने नियमित जमानत आवेदन न्यायालय में दायर किया है। मामले की सुनवाई करते हुए कोर्ट ने केस डायरी तलब किया था। एडिशनल पीपी सुग्रीव चौधरी ने बताया कि वाट्सएप, न्यायालय कोषांग के अलावा पत्र के माध्यम से चेनारी थाना कांड संख्या 54/2020 के अनुसंधानकर्ता रहे सहायक दारोगा जयजय राम वर्मा को सूचित किया गया। कई बार मोबाइल पर मौखिक आग्रह भी किया था। लेकिन, अनुसंधानकर्ता रहे सहायक दारोगा ने केस डायरी न्यायालय में पेश नहीं किया। इस कारण आरोपित की जमानत अर्जी पर सुनवाई लंबित है।

Related posts

पिकअप के चपेट में आने से ननकी मल्लिक की मौत,सड़क जाम

ETV News 24

एक लीटर महुआ शराब के साथ धनधेबाज गिरफ़्तार

ETV News 24

बच्चों के चतुर्दिक विकास में पोषण का बड़ा महत्व होता है : जिला पार्षद

ETV News 24

Leave a Comment