ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

पंचरुखी में विद्यालय के वर्ग 1 से 8 तक के छात्र-छात्राओं की विशेष बैठक आयोजित की गई

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर प्रखंड के मध्य विद्यालय बेला पंचरुखी में प्रधानाध्यापक मुकेश कुमार की अध्यक्षता में विद्यालय के वर्ग 1 से 8 तक के छात्र-छात्राओं की विशेष बैठक आयोजित की गई,जिसमें सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाएं सम्मिलित हुए।विद्यालय के प्रबंधन एवं विकास में भागीदार बनने हेतु एवं विद्यालय के कार्यों में सहयोग प्रदान करने के उद्देश्य से विद्यालय में बाल संसद का गठन लोकतांत्रिक तरीके से कराया गया। इसमें कुल 12 पदों के लिए छात्र-छात्राओं का चयन किया गया। 6 विभागों के लिए मंत्री एवं उप मंत्री का चयन किया गया। यहां प्रधानमंत्री के लिए नीतीश कुमार, निशा कुमारी, शिक्षा मंत्री सुभाष कुमार, रानी कुमारी, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता मंत्री प्रियांशु कुमार, स्वाति कुमारी, जल एवं कृषि मंत्री सुनीता कुमारी, शिवम कुमार, सांस्कृतिक एवं खेल मंत्री पूजा कुमारी, अविनाश कुमार, पुस्तकालय एवं विज्ञान मंत्री सूफिया आजमी एवं अभिषेक कुमार बनाए गए, जबकि संयोजक शिक्षक के रूप में विमला कुमारी एवं संजीव कुमार झा का चयन सर्वसम्मति से किया गया। इस अवसर पर प्रत्येक पद के लिए प्रस्तावक समर्थक के द्वारा अपने उम्मीदवार के नाम की घोषणा की गई एवं लोकतांत्रिक प्रक्रिया अपनाकर मंत्रियों का चयन छात्र-छात्राओं के द्वारा किया गया। अंत में बाल संसद के सभी मंत्रियों एवं संयोजक शिक्षक का शपथ ग्रहण समारोह कराया गया, जिसमें प्रधानाध्यापक ने उन्हें पद एवं कर्तव्य निष्ठा के पालन का शपथ दिलाया। मौके पर शिक्षक सहिन्द्र राम, शिवनाथ चौधरी, विमल कुमार साह, कुमारी रेनू,राशदा फर्रुख, विभा कुमारी, इंदिरा कुमारी, बीबी शकीला रहमान,कैलाश राम, विमला कुमारी, सपना कुमारी, कैलाश सदा, संजीव कुमार झा आदि ने सहयोग किया।

Related posts

वसुधा केंद्र का ताला तोड़ हजारों की संपत्ति चोरी

ETV News 24

कार्यालयों का ताला टूटा , जनप्रतिनिधियों ने फिर ताला जड़ा

ETV News 24

मोटराइज ट्राई साइकिल की चार्जर खराब दिव्यांग परेशान प्रखंड विकास पदाधिकारी से शिकायत

ETV News 24

Leave a Comment