ETV News 24
उत्तर प्रदेशमैनपुरी

पुलवामा में तैनात सैनिक का निधन /राजकीय सम्मान के साथ किया गया अंतिम संस्कार

पत्रकार रामकिशोर वर्मा की कलम से

करहल मैनपुरी

बरनाहल थाना क्षेत्र के गांव तिकोना निवासी सीआरपीएफ जवान पुलवामा में हृदय गति रुकने से मौत हो गई थी। शनिवार को गांव में पार्थिव शरीर पहुंचा। जहां अंतिम दर्शन के लिए हजारों लोग एकत्रित हो गए। मौके पर पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
थाना क्षेत्र के गांव तिकोना निवासी सीआरपीएफ जवान बृजमोहन चौहान 11 वर्ष पहले सीआरपीएफ में भर्ती हुए थे। बृजमोहन की पत्नी संध्या, पुत्री आस्था 11 वर्ष, अंशिका 9 वर्ष, पुत्र कृष्णा 5 वर्ष के साथ मैनपुरी में रहतीं हैं। कुछ दिन पहले बृजमोहन के पैर में चोट लगने से पैर फैक्चर हो गया था। शुक्रवार तड़के सुबह हृदय गति रुकने से मौत हो गई थी। स्वजन शुक्रवार सुबह ही पुलवामा के लिए रवाना हो गए थे। पुलवामा से शव को हवाई जहाज के जरिए दिल्ली लाया गया। दिल्ली से सीआरपीएफ के ट्रक में शव को गांव लाया गया। शव गांव पहुंचते हजारों की संख्या में लोग अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे। उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं सांस्कृतिक कैबिनेट मंत्री ठाकुर जयवीर सिंह, जिला अधिकारी, पुलिस अधीक्षक, ने पहुंचकर पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित करते श्रद्धांजलि अर्पित की। सीआरपीएफ कमांडेंट प्रमोद कुमार ने अपने साथियों के साथ गार्ड ऑफ ऑनर देकर सलामी दी। इसके बाद बलिदान के भतीजे अंशुल चौहान ने मुखाग्नि दी। इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप चौहान, सपा जिलाध्यक्ष देवेंद्र सिंह, किशनी विधायक बृजेश कठेरिया, करहल नगर पंचायत चेयरमैन संजीव यादव आरएसएस सेवा प्रमुख योगेंद्र गुप्ता, मिंमाशू गुप्ता, अनी यादव, अनिल चौहान, आदि।

Related posts

करहल की बड़ी खबर:—- रोंगटे खड़ा कर देने बाला आया मंजर सामने

ETV News 24

करहल में जल आपूर्ति लाइन हुई क्षतिग्रस्त /तीन दिन नहीं मिलेगा पानी :—- ईओ

ETV News 24

तीसरे दिन भी करहल में किसानों ने दिया धरना/सपा नेतागण हुए शामिल

ETV News 24

Leave a Comment