ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

1 रूपये तोड़ाई, 1 रूपये भाड़ा, 1 रूपये गद्दी खर्च और 4-5 रूपये बिक रहा है उत्तम क्वालिटी का टमाटर

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

*मजदूरी और भाड़ा भी नहीं उपर हो रहा, किसान टमाटर फेंकने को मजबूर- सुरेंद्र*

*कुछ किसान खेत में ही छोड़ रहे पका टमाटर*

*जल जमाव से निजात पाते ही बेहतर भविष्य की आशा में किसानों ने केसीसी-महाजनी कर्ज लेकर किया था टमाटर की खेती*

नोटबंदी, कोरोना काल के बाद जल जमाव से परेशान किसानों के बेहतर भविष्य की आशा में केसीसी- महाजनी कर्ज लेकर टमाटर की खेती भी काम नहीं आया।
जब टमाटर तैयार हुआ तो मंडी से खरीददार गायब। फलस्वरूप 4-5 रूपये टमाटर किसान को बेचना पड़ रहा है।
इससे परेशान होकर कुछ किसानों ने या तो अपने खेत से टमाटर तोड़ना छोड़ दिया है या तोड़कर फेंक रहे हैं।
ताजपुर प्रखण्ड के मोतीपुर वार्ड-10 में सड़क किनारे गोआ पर फेंका टमाटर एवं मोतीपुर सब्जी मंडी के सड़क किनारे फेंका टमाटर देखकर जब मामले का पड़ताल किया गया तो किसान ब्रहमदेव प्रसाद सिंह ने बताया कि करीब 1 रूपये किलो टमाटर तोड़ाई मजदूरी, 1 रूपये मंडी पहुंचाने का भाड़ा और 1 रूपये गद्दी खर्च जबकि 5-6 रूपये किलो उत्तम क्वालिटी का टमाटर बिकता है।
इसे भी बिक जाने की कोई गारंटी नहीं. कुल मिलाकर टमाटर उत्पादक किसान औंधे मुंह गिरे हैं।
भाकपा माले के प्रखण्ड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि किसान केसीसी कर्ज- महाजनी कर्ज लेकर खेती किये थे लेकिन टमाटर नहीं बिकने से वे परेशान हैं।अब एक ओर लोन चुकाने तथा दूसरी ओर अगली फसल लगाने की चिंता उन्हें सता रही है। माले नेता ने कृषि अधिकारी से आग्रह किया है कि वे अच्छी कीमत में टमाटर बेचने या उपयुक्त स्टोर में रखने की व्यवस्था के साथ बर्बाद किसानों का केसीसी लोन माफ एंव आगामी फसल के लिए फसल क्षति मुआवजा, नगद राशि समेत नि:शुल्क बिजली, पानी, खाद, बीज, कृषि यंत्र देने की मांग की है।

Related posts

बदमाशों ने की किसान की पीट पीट कर हत्या

ETV News 24

डी एम एस पी की अध्यक्षता में Sc/st act 1989, नियम 2015 एवं (संशोधन) नियम 2016 के तहत जिला स्तर पर गठित सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति की बैठक सम्पन्न

ETV News 24

पुरानी रंजिश में चली गोली ,एक युवक की पैर में लगी गोली ,पुलिस कर रही छानबीन

ETV News 24

Leave a Comment