ETV News 24
पटनाबिहार

मसौढी पुलिस ने दो अलग -अलग जगहों पर हुई चोरी का किया उद्भेदन, दोषीयों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया

मसौढ़ी/पटना

मसौढी के तारेगना गोला मुहल्ले में 14 दिन पूर्व में चोरी हुई थी,जिसमें तीन अभियुक्त रविवार को गिरफ्तार किया गया है।जिससे छ मौवाईल,एक डेल कंपनी का लैपटॉप, तीन एटीएम कार्ड, एक पैन कार्ड,एक आधार कार्ड,एक स्मार्ट वॉच,एक ब्लूटूथ,एक चार्जर,एक मंगलसूत्र,एक चैन बरामद किया गया है।जिसमें मसौढी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक टीम गठित कर छापेमारी किया गया है। जानकारी के मुताबिक रविवार को मसौढी पुलिस ने राहुल कुमार उम्र 19 वर्ष ग्राम नोनिया टोला सती सतीस्थान सुमित कुमार उम्र 19 वर्ष ग्राम न्यू मिनिस्टर निवासी है विकास कुमार उम्र 19 वर्ष न्यूमनीचक निवासी हैं।सभी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।गौरतलब है कि एएसपी वैभव शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार राहुल कुमार का अपराधिक धटना का इतिहास रहा है।और मसौढी थाना कांड संख्या 330/20 में 25/5/2020 को धर में धुसकर रात्रि में मोवाईल चोरी किया था।और मसौढी थाना कांड संख्या 384/20 में 2/6/2020 को गिरफ्तार कर थाना के हाजत में बंद कर रखा हुआ था।उसी दिन मसौढी थाना के हाजत से फरार हो गया था।मसौढी थानाध्यक्ष व जावेद अहमद खान ने तीनो अभियुक्तो को रविवार को तीनो को धर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Related posts

अवैध रूप से बिजली जलाना पड़ा महंगा, विभाग ने दो लोगों पर लगाया जुर्माना

ETV News 24

6बार पुलिस अधीक्षक से शिकायत करने के बावजूद कार्रवाई नहीं

ETV News 24

जलमीनार एवं नलजल की गड़बड़ी दूर नहीं तो 25 अगस्त से आमरण अनशन

ETV News 24

Leave a Comment