ETV News 24
देशबिहारसमस्तीपुर

जलमीनार एवं नलजल की गड़बड़ी दूर नहीं तो 25 अगस्त से आमरण अनशन

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

ताजपुर

समस्तीपुर जिला के प्रखण्ड के शाहपुर बधौनी पंचायत में जलमिनार का जर्जर मोटर बदलकर हाई पावर का सबमरसिबल लगाने, बचे पुराने पाईन को बदलने, जलमिनार से नलजल योजना को अलग रखने आदि की मांग विभाग यथाशीघ्र पूरा करे अन्यथा आमजनों के साथ इनौस 25 अगस्त से जलमिनार के पास आमरण अनशन आंदोलन शुरू करेगी. इस आशय का निर्णय मंगलवार को मदरसा पर आहूत बधौनीवासी एवं इनौस की संयुक्त बैठक में लिया गया. बैठक की अध्यक्षता पंचायत समिति सदस्य नौशाद तौहीदी एवं संचालन उपमुखिया मो० शहजादे ने की. ब्रहमदेव प्रसाद सिंह, पूर्व मुखिया मो० अशफाक, राजन कुमार, मो० साबीर, मो० नुरूद्दीन उर्फ गोरे, मो० नुरूज्जोहा आफो, मो० फैयाज, संजय कुमार, मो० मुर्तजा, मो० अशकार, मो० गजनफर शकील समेत दर्जनों गणमान्य लोगों ने बैठक में उपस्थित होकर अपने-अपने विचार व्यक्त किये.
बतौर अतिथि बैठक को संबोधित करते हुए सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि शाहपुर बधौनी में पुराने जलमिनार का कई जगह पाईन लाईन टेढ़ा-मेढ़ा है. मिनार का मोटर जर्जर है. लगातार खराब रहता है. लोग सामाजिक सहयोग से इसे रिपेयर कराकर कुछ जगहों पर जलापूर्ति करते हैं जबकी जलमिनार ठेकेदार के मेंटेनेंस के अधीन है. कुछ पंचायतों में नलजल का काम शुरू हुआ है. पैसा बचाने के उद्देश्य से पीएचडी नलजल में नये मुख्य पाईप देने के बजाये जलमिनार के पाईप में जोड़ा जा रहा है. विभाग के ठेकेदार के इस गड़बड़ी को इनौस बर्दाश्त नहीं करेगी. विभाग यदि ठोस कारबाई कर समस्या का समाधान नहीं कराती है तो शाहपुर बधौनी जलमिनार के पास पंचायत समिति सदस्य नौशाद तौहीदी एवं इनौस जिला सचिव आशिफ होदा के नेतृत्व में अनिश्चितकालीन आमरण अनशन आंदोलन शुरू किया जाएगा।

Related posts

विपक्षी एकता की मुहीम से डरी भाजपा- धीरेंद्र झा

ETV News 24

अनोखी पहल : बेटी की शादी में पिता ने दहेज़ दिया पौधा, पूरे गाँव में हो रही है चर्चा

ETV News 24

अवैध बालू लदे एक ट्रैक्टर जब्त

ETV News 24

Leave a Comment