ETV News 24
खगड़ियाबिहार

ट्रेड यूनियन के देशव्यापी आह्वान पर आम हड़ताल एवं ग्रामीण बंद के तहत किया प्रदर्शन तथा किया एन एच व राजेंद्र चौक जाम

खगड़िया बिहार

मोदी की सरकार आमजन – मजदूर – किसान विरोधी — ट्रेड यूनियन

चार लेबर एक्ट कानून को रद्द करने की उठी मांग

केंद्रीय संयुक्त ट्रेड यूनियन के देश व्यापी आह्वान पर 28 29 मार्च को दो दिवसीय देशव्यापी आम हड़ताल एवं ग्रामीण बंद आंदोलन किया गया।
ट्रेड यूनियन, एटक, ऐफ्टू , सीटू , ऐक्टू, एआईयूटीयूसी, निर्माण मजदूर यूनियन, कामगार यूनियन, अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के बैनर तले राजेंद्र चौक पर एकत्रित होकर रेलवे जंक्शन परिसर सहित विभिन्न मार्गों में प्रदर्शन करते हुए राजेंद्र चौक एवं बलूआही स्टैंड पर सड़क जाम किया गया।
प्रदर्शन कारियों ने चार लेबर एक्ट को समाप्त करने, न्यू श्रमिक कानून को रद्द करने, मंहगाई निजीकरण बेरोजगारी, पेट्रोल डीजल गैस की मूल्य वृद्धि पर रोक लगाने, न्यू बिजली बिल रद्द करने, न्यूनतम समर्थन मूल्य लागू करने, खाद की कालाबाजारी पर रोक लगाने, सभी किसान को यूरिया खाद उपलब्ध करने, मजदूरों को निबंध करने, जॉब कार्ड का उपलब्ध करने एवं अनुदान की राशि जल्द भुगतान करने, सरकारी संपत्ति को पूंजीपति के हाथ औने पाने भाव में बेचने, 8 घंटा के बजाए मजदूरों से 12 घंटा ड्यूटी लेने वाली लेबर एक्ट कला कानून को रद्द करने, न्यू बिजली बिल रद्द करने, न्यू शिक्षा नीति वापस करने, रेल हवाई अड्डा बैंक एलआईसी कोयला खाद्यान शिक्षा स्वास्थ्य बिजली दूरसंचार आदि विभाग को निजीकरण करने के बजाय पूर्ववत सरकारीकरण करने की मांगों के बाबत गगन बेदी नारे को बुलंद किया गया।
प्रदर्शन का नेतृत्व ट्रेड यूनियन के नेता एटक अध्यक्ष रमेश चौधरी, ऐफ्टू के जिलाध्यक्ष किरण देव यादव, सीटू के नेता सच्चिदानंद सिंह, ऐक्टू के चंद्रशेखर मंडल, एआईयूटीयूसी के जितेंद्र कुमार , असंगठित निर्माण मजदूर यूनियन के सचिव सुनील कुमार, कामगार यूनियन के चंद्रजीत कुमार ने किया।
आम हड़ताल प्रदर्शन का समर्थन भाकपा के जिला मंत्री प्रभाकर सिंह, भाकपा माले के जिला संयोजक किरण देव यादव, माले लिबरेशन के अभय वर्मा, माकपा के सुरेंद्र महतो, एस यू सी आई के जितेंद्र कुमार, खेमयू के जिला मंत्री पुनीत मुखिया ने आम हड़ताल को समर्थन करते हुए सफल करार दिया।
प्रदर्शन में शंकर पासवान, धर्मेंद्र कुमार मनजीत कुमार विभाष कुमार , सेविका सहायिका संघ के निर्मला देवी , मजदूर नेत्री मंजू देवी निर्मला देवी, चंद्र किशोर वर्मा छोटेलाल सिंह संजू देवी रामविलास वर्मा आनंदी सिंह बूचो सदा मनोज सदा बिंदेश्वरी शाह सहित सैकड़ों किसान मजदूर छात्र नौजवान महिला मेहनतकशों ने मोदी सरकार के जन विरोधी नीति के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया।
नेताओं ने जिला प्रशासन द्वारा फुटकर विक्रेता पर दमनात्मक कार्रवाई के तहत बुलडोजर चलाने पर घोर निंदा किया । नेताओं ने कहा कि जब तक वैकल्पिक व्यवस्था नहीं किया जाय, तब तक दमन एवं गरीबों को उजाड़ने पर रोक लगाई जाय।

Related posts

पुलिस ने चार शराबी को भेजा जेल

ETV News 24

10 सूत्री मांगों को लेकर विशाल धरना दिया गया धरना में ₹600 मजदूरी 200 दिन काम की गारंटी हो

ETV News 24

बाइक सवार सड़क दुर्घटना में गंभीर जख्मी डीएमसीएच में जीवन मौत से जूझ रहे हैं

ETV News 24

Leave a Comment