ETV News 24
बिक्रमगंजबिहाररोहतास

अवैध रूप से बिजली जलाना पड़ा महंगा, विभाग ने दो लोगों पर लगाया जुर्माना

रिपोर्ट:- धर्मेन्द्र कुमार सिंह

बिक्रमगंज/रोहतास। कनीय विद्युत अभियंता सूर्यपुरा प्रदीप कुमार प्रजापति ने गुप्त सूचना के आधार पर एक जांच दल का गठन कर सूर्यपुरा प्रखंड क्षेत्र के चवरिया गांव मे बिना कोई कनेक्शन लिए अवैध रूप से बिजली का उपभोग करने को लेकर हरिशंकर सिंह पर 11640 एवं प्रभा शंकर सिंह पर 20481 रुपये दंडित राशि लगाई गई है, ऊक्त अभियुक्तों के परिसर में मीटर भी अधिष्ठापित नहीं था, तथा विद्युत कनेक्शन से संबंधित कागजात की मांग करने पर कोई कागजात नहीं दिखाया गया। जिसको लेकर सूर्यपुरा थाना में प्रथमिकी दर्ज कराया गया है। सहायक विद्युत अभियंता, बिक्रमगंज राकेश प्रभाकर के द्वारा बताया गया की बिजली चोरी के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसमे उपभोक्ताओं के परिसर में लगे सर्विस तार, मीटर, बिलिंग एवं बिल के ससमय भुगतान की सघन जांच की जा रही है। जांच में मीटर की सील टूटी हुई, टेम्परिंग या बाईपास पाए जाने पर तत्काल प्राथमिकी दर्ज कराया जा रहा है, साथ ही साथ बकायेदार उपभोक्ता का मौके पर ही बिजली कनेक्शन काटा जा रहा है। जांच दल में क्षेत्रीय मिस्त्री अमर सिंह, नीरज रजक एवं अभिषेक कुमार उपस्थित थें।

Related posts

दावथ में राकापा कार्यकर्ता ने जन्मदिन मनाया

ETV News 24

चकमेहसी थाना क्षेत्र में चकमेहसी पुलिस ने अलग अलग जगहों से तीन वारंटी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की

ETV News 24

बीएड नामांकन के लिये चॉइस लिस्ट में पार्वती विज्ञान महाविद्यालय और ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय का नाम नही होना कोशी के छात्रों के लिये दुखदाई

ETV News 24

Leave a Comment