ETV News 24
खगड़ियाबिहार

जन सरोकारों से जुड़े ज्वलंत मुद्दे को लेकर भाकपा माले आंदोलन जारी रहेगी, 28 – 29 मार्च को होगा आम हड़ताल – किरण देव यादव

खगड़िया

शिक्षा रोजगार महंगाई निजीकरण भ्रष्टाचार बढ़ते अपराध के खिलाफ माले किया जुझारू प्रदर्शन

किसान मजदूर छात्र नौजवान के साथ सरकार न्याय करें – धर्मेंद्र कुमार

सरकार एवं प्रशासन के मजदूर विरोधी नीति एवं तानाशाही नहीं चलेगी – सुनील कुमार

न्यू श्रमिक कानून रद्द करें सरकार – उपेंद्र कुमार
भाकपा माले, असंगठित निर्माण मजदूर यूनियन, महिला मुक्ति संगठन, भगत सिंह छात्र नौजवान सभा, खेत मजदूर किसान सभा, ऐफ्टू के संयुक्त तत्वाधान में खगड़िया डीएम के सामने धरना प्रदर्शन सभा किया गया।
इससे पूर्व रेलवे जंक्शन परिसर में एकत्रित होकर जुलूस निकल कर हॉस्पिटल चौक पर शहीदे आज़म भगत सिंह राजगुरु सुखदेव के प्रतिमा पर माल्यार्पण पुष्पांजलि समर्पित किया गया तथा शहीद देशभक्त अमर रहे, शहीदों के अरमानों को मंजिल तक पहुंचाएंगे, नारों को बुलंद किया गया।
प्रदर्शन का नेतृत्व भाकपा माले के जिला संयोजक किरण देव यादव, मजदूर यूनियन के सचिव सुनील कुमार, खेत मजदूर किसान सभा के संयोजक का धर्मेंद्र कुमार ने किया।
धरना सभा की अध्यक्षता भाकपा माले के जिला संयोजक किरण देव यादव ने किया ।
उन्होंने मजदूरों को निबंधित कर मजदूर कार्ड निर्गत कर अनुदान की राशि भुगतान करने, किसान को खाद उपलब्ध करने, खाद की कालाबाजारी पर रोक लगाने, गरीब भूमिहीनों को बासगीत का प्रचार देने, पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने, बंद पड़े प्रेस क्लब को निशुल्क मीडिया को सौंपने, धरना स्थल पर शेड का निर्माण करने , जीर्णोद्धार करने की सरकार एवं प्रशासन से मांग किया।
श्री यादव ने शहीदों का सपना साकार करने के लिए व्यवस्था परिवर्तन की आंदोलन तेज करने का आह्वान किया।
खेत मजदूर किसान सभा के जिला संयोजक धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि आज किसान आत्महत्या कर रही है, किसानों से टैक्स वसूलकर पूंजीपति – सरकार शोषण करने पर तुले हैं।
प्रगतिशील लेखक संघ के अध्यक्ष उपेंद्र कुमार ने कहा की किसान मजदूर छात्र नौजवान महिलाएं देश में अंगड़ाई ले रही है वर्तमान सड़ी गली व्यवस्था को परिवर्तन हेतु सत्तासीन सरकार को उखाड़ फेंकने को तत्पर है।
महिला मुक्ति संगठन के रितु देवी मूंगा देवी रूबी देवी रंजू देवी, कर्मचारी नेता चंद्रशेखर मंडल, शंकर पासवान परमानंद साहनी, आदि ने मांगों के बाबत गगनभेदी नारे बुलंद किए।

Related posts

स्थापना दिवस पर महिला हित की मांगों को लेकर ऐपवा ने दलित बस्ती से निकाला जुलूस

ETV News 24

बाइक से गिरी महिला की घटनास्थल पर मौत

ETV News 24

सती स्थान में वीडियो पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल को किया गया सम्मानित

ETV News 24

Leave a Comment