ETV News 24
उत्तर प्रदेशमैनपुरी

करहल में धूमधाम से निकली भगवान आदिनाथ की शोभायात्रा

करहल ( मैनपुरी)

पत्रकार रामकिशोर वर्मा की कलम से

जैन धर्म के प्रथम तीर्थकर भगवान आदिनाथ का जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से श्री दिगम्बर जैन परिषद करहल के तत्वाधान में मनाया गया , जैन समाज के लोगों ने अपने आराध्य देव को सुजाज्जित रथ पर विराजमान कर बैंड बाजों के साथ नगर में शोभायात्रा निकाली, जैन नसिया से सदर बाजार, सब्जी मंडी होते हुए अहिंसा पैट्रोल पम्प पर पहुंची। जहां समाजसेवी राहुल जैन अहिंसा व मीना जैन ने अपने प्रभु की आरती उतार अपने को धन्य महसूस किया।तदुपरान्त किशनी चौराहा होते हुए गुलाब बाजार मे तमाम लोगों ने भगवान की आरती उतारी। शोभायात्रा में जैन समाज के लोग जैन धर्म की धुनों पर नृत्य करते हुए चल रहे थे।महिलाएं भी मंगल गीत गा रही थी।श्री जी को रथ पर विराजमान करने का सौभाग्य मणि जैन ने एवं भगवान के रथ का सारथी बनने का सौभाग्य धनेश जैन ने प्राप्त किया।शोभायात्राजैन नसिया पर पहुँच श्रीजी को पांडुक शिला पर विराजमान कर जल अभिषेक किया गया। उसके उपरांत श्री भक्तामर महामण्डल की 48 दीपकों से दीप अर्चना करते हुए भगवान के गुणगान का कार्यक्रम हुआ। जैन समाज के प्रमुख लोगों में मनोज जैन पटवारी, पंकज जैन बजाज,निशान्त जैन कल्लू,बुलाकी जैन,पवन जैन सभासद,अंशुल रपरिया, शिल्लु ,अंकुश पटवारी, अरविंद जखनियां, आलोक बकेवरिया, दीपेश बकेवरिया, सुमेरु जैन,सुभ जैन का सराहनीय सहयोग रहा।

Related posts

मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने ट्रैफिक नियमों के सख्ती से पालन करने के लिए बढ़ाया जुर्माना

ETV News 24

प्राप्त शिकायतो को लेकर केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी इ चौपाल के माध्यम से आॅन लाइन संवाद कर जन समस्याओं पर की चर्चा

ETV News 24

मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक महोदय को मंडल लखनऊ के शिक्षकों की समस्याओं के निस्तारण के संबंध में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश मंडल लखनऊ के पदाधिकारियों ने वार्ता कर ज्ञापन सौंपा

ETV News 24

Leave a Comment