ETV News 24
बिहाररोहताससासाराम

दलित समाज के राजेदव पासवान की हत्या पर पीड़ित परिवार से मिलने एंव मातमपुर्सी करने पहुंचे भीम आर्मी

सासाराम/बिहार

भीम आर्मी रोहतास जिला का प्रतिनिधिमंडल जिला प्रभारी अमित पासवान के नेतृत्व में सुर्यपुरा प्रखंड के अगरेर खुर्द गांव में हुई दलित समाज के राजेदव पासवान की हत्या पर पीड़ित परिवार से मिलने एंव मातमपुर्सी करने पहुंचे । बता दे कि बीते दो दिन पहले सुर्यपुरा थाना के अगरेर खुर्द में अनुसूचित जाति समाज से आने वाले दो व्यक्ति राजेदव पासवान एंव संतोष पासवान को गोली मार दी गई थी जिसमे मौके पर ही राजेदव पासवान की मौत हो गई थी वंही संतोष पासवन को पैर में गोली लगी है जिनका इलाज बिक्रमगंज के निजी अस्पताल में किया जा रहा है । मौके पर हजारों कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे जिला प्रभारी अमित पासवान ने शाषन और प्रशासन को घेरते हुए कहा कि प्रशासन सिर्फ शराब पकड़ने एंव खनन माफियाओं को पकड़ राजस्व बढ़ाने में जुटी हुई है उन्हें आमजनों की सुरक्षा से कोई मतलब नही है । उन्होंने मांग किया कि पीड़ित परिवार के किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी के अलावे जो उचित सरकारी मुआवजा है वो तत्काल जिला प्रशासन आवंटित करे इसके अलावे आरोपियों की लाइसेंसी हथियार की अनुज्ञप्ति भी रद्द करने का आग्रह जिलाधिकारी से किया । मांग पर अमल न होने पर उन्होंने आंदोलन का धमकी भी दिए है । मौके पर जिला प्रभारी भीम आर्मी अमित पासवन, पूर्व विधायक सूर्यदेव सिंह कुशवाहा ,दिनारा भीम आर्मी प्रखंड अध्यक्ष कमलेश भारत्ती ,बिक्रमगंज अनुमंडल अध्यक्ष गोल्डेन पासवान, रबिन्द्र भारत्ती ,युवराज रविदासिया ,टीपु सुल्तान ,मुना मुखिया ,कृष्णा पासवान , मनु महाराज ,राहुल पासवान, कन्हैया लाल ,मदन मोहन मालवीय एंव अन्य लोग मौजूद थे ।

Related posts

कल्याणपुर प्रखंड के चकमेहसी थाना क्षेत्र का शिवनाथ पारण वार्ड 09 में शुक्रवार को कतिपय लोगों ने घर में घुसकर एक अधिवक्ता को मारपीट कर जख्मी कर दिया

ETV News 24

पचीस लीटर देशी शराब के साथ दो गिरफ्तार, बाईक जप्त

ETV News 24

त्यौहारों में विधि व्यवस्था संधारण के निर्णय को कार्यान्वित करने में विफल है स्थानीय प्रशासन

ETV News 24

Leave a Comment