ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

मोहम्मद खलील रिजवी हत्याकांड की न्यायिक जांच कराये सरकार- इनौस

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

*समस्तीपुर फिरकापरस्त ताक़तों का प्रयोग शाला बन चुका है- आसिफ होदा*

*बर्बर माॅबलिंचींग के शिकार मृतक मोहम्मद खलील रिज़वी के घर पहुंची इनौस जांच टीम*

*मृतक मोहम्मद खलील रिज़वी के परिवार को 20 लाख रुपए मुआवजा व परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी दी जाए- राम कुमार*

इंकलाबी नौजवान सभा जिला कमिटी की एक जांच टीम जिला सचिव आसिफ होदा एवं जिलाध्यक्ष राम कुमार के नेतृत्व में मुसरीघरारी के रूपौली में जेडीयू नेता बर्बर माॅबलिंचींग के शिकार हुए मृतक खलील रिजवी के घर पहुंची।
जांच टीम में इंक़लाबी नौजवान सभा (इनौस)के मनोज राय, महेश कुमार, संतोष कुमार, मो० एजाज़, चांदबाबू, आसिफ नूरैन, अब्दुल रहमान, मो० मोशर्रफ, रंजीत राय, इंद्रदेव झा, शिवचंद्र पासवान, रामनाथ राउत, राजेश कुमार, कर्पूरी महतो, चंद्रिका भगत, राजू कुमार, शिवशंकर महतो आदि शामिल थे।
जांच टीम को मृतक मो० खलील रिज़वी के भाई मो० सितारे ने बताया कि 16 फरवरी को संजय डाक्टर के यहां दिखाने के लिए वे गए थे।
उसके बाद शाम तक घर नहीं लौटने पर उनकी पत्नी काॅल की तो उस वक्त मो० खलील से बात हुई, उसी दौरान किसी ने मोबाइल छीन लिया.उसके बाद मोबाइल बंद हो गया।
कोई सुराग नहीं मिलने के बाद 17 फरवरी को मुसरीघरारी थाना में केस दर्ज करायी गई।
केस दर्ज करने के बाद 18 फरवरी को विपुल झा को शक के आधार पर पुलिस ने गिरफ्तार की।
विपुल झा से पूछताछ के बाद पता चला कि संगठन विशेष से जुड़े राजेश मिश्र, किशन झा आदि ने मो० खलील रिजवी की हत्या कर शव को कल्याणपुर के वासुदेवपुर पंचायत के चौर स्थित पाॅलट्रीफार्म कैम्पस में अर्धजला लाश को नमक के साथ गाड़ दिया गया. वहाँ से पुलिस ने लाश बरामद की।
19 फरवरी को मृतक मो० खलील की नमाजे जनाजा अदा की गई और सुपुर्द -ए- खाक किया गया. लेकिन 21 फरवरी को विडियो वायरल होने के बाद पता चला कि मो० खलील रिज़वी की गौ- हत्या के नाम पर बर्बर माॅबलिंचींग के बाद जला कर हत्या कर दी गई।
परिजन ने कहा कि पैसे की लेनदेन या रंगदारी मांगने के लिए नहीं बल्कि नफरत की राजनीति का प्रयोगशाला समस्तीपुर को बनाने को लेकर खलील रिजवी की हत्या की गई है।
जांच टीम ने मांग किया कि मो० खलील रिज़वी के हत्याकांड की न्यायिक जांच कराई जाए और मृतक के परिवार को 20 लाख रूपए मुआवजा और परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी दी जाए।
आसिफ होदा और राम कुमार ने कहा कि मो० खलील की हत्या निंदनीय है।
घटना के आरोपियों को सरकारी संरक्षण प्राप्त है।
इस जधन्य हत्याकांड के खिलाफ इंसाफ मंच, माले और इनौस द्वारा सयुंक्त रूप से 28 फरवरी को न्याय मार्च निकलाने की घोषणा की।

Related posts

दलसिंहसराय मे 91 हजार की छिंनतई

ETV News 24

विवेक-विहार मुहल्ला में न सफाई और न ही कूड़े का उठाव होता, मुहल्लावासी करेंगे आंदोलन- सुरेंद्र

ETV News 24

लोजपा जिलाध्यक्ष मोहम्मद इमाम गजाली ने रंग लाई जदयू एवं कांग्रेश, राजद छोड़कर लोजपा में हुए शामिल–नीतू कुमारी ने महिलाओं की स्वागत

ETV News 24

Leave a Comment