ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

पूर्व मुखिया हत्या पर बवाल,समस्तीपुर-रोसड़ा मार्ग घंटो जाम

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के केवस निजामत में मंगलवार की देर शाम पूर्व मुखिया व समाजसेवी राघो राय का शव बरामद होने के बाद आक्रोशित ग्रामीणों के द्वारा बुधवार की सुबह समस्तीपुर-रोसडा मुख्य मार्ग के लक्खी चौक, भट्टी चौक, भूषण चौक को जाम कर दिया। आक्रोशित ग्रामीणों के अनुसार उनकी हत्या की गई है और उनके हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर उन लोगों ने सड़क जाम कर दिया है। आपको बता दें कि समस्तीपुर जिले मुफ्फसिल थाना क्षेत्र केवस निजामत पंचायत वार्ड संख्या तीन के निवासी और स्वर्गीय लखन राय के पुत्र थे राघो राय। वह वर्ष 2001-06 तक पंचायत के मुखिया भी रहे हैं। वर्तमान में उनका समस्तीपुर शहर के बहादुरपुर में महादेव मिष्ठान नाम की एक दुकान भी है जिस पर उनके पुत्र बैठा करते हैं। बताया जाता है कि राघो राय लोगों की रुपए-पैसों से मदद भी किया करते थे। घटना के संबंध में बताया जाता है कि बीते मंगलवार की शाम वाह केवस लक्खी चौक पर एक चाय की दुकान में बैठे हुए थे जहां वह किसी का फोन आने के बाद (पैसे के लेनदेन संबंधी) निकले थे और गाड़ी पंचायत के ही किसी मुर्तुजा खान के दरवाजे पर लगाकर बिलिया चौर की तरफ गए थे। देर शाम होने के बाद परिजनों के द्वारा खोजबीन किए जाने उपरांत उक्त बिल्ली चौर से उनका शव उनके परिजनों ने बरामद किया गया। घटना की सूचना उपरांत पहुंचे पुलिस के द्वारा रात में शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर ले जाया गया। उसके बाद बुधवार अहले सुबह उनका शव उनके घर आया। इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों के द्वारा हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर समस्तीपुर-रोसड़ा मुख्य मार्ग के लक्खी चौक को जाम कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को समझा-बुझाकर जाम को समाप्त करवाया।

Related posts

चुनाव के दौरान एक मामला आया सामने,अग्रणी होम्स ने करोड़ो का किया घोटाला,फ्लेट के नाम पर सेकड़ों लोगों को लगाया चुनां

ETV News 24

Dr Rpckv पूसा में नौकरी के नाम पर 40 लाख की ठगी का आरोप कुलपति पर मामला दर्ज

ETV News 24

आसमान में बिजली कड़कते ही हो जाये सावधान

ETV News 24

Leave a Comment