ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

समस्तीपुर जिला के सिंघिया सीएसपी लूट कांड का पुलिस ने किया उद्भेदन, चार धराए एक अब भी फरार

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर जिला के रोसड़ा अनुमंडल अंतर्गत सिंघिया प्रखंड में विगत 7 फरवरी संध्या में बेखौफ अपराधियों द्वारा सीएसपी कर्मी से हुए पौने पांच लाख की लूट में पुलिस ने बृहस्पतिवार दिनांक 24 फरवरी को कांड का उद्भेदन कर दिया। लूट कांड को कुल पांच लोगों ने मिलकर अंजाम दिया था जिसमें पुलिस ने चार अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है, वही एक अपराधी अब भी फरार है। इस बाबत रोसड़ा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शहरियार अख्तर ने बतलाया कि सिंघिया थाना क्षेत्र के सालेपुर तथा करही के बीच मुकेश यादव के डिपो के पास दिनांक 7 फरवरी संध्या 4 से 5 के बीच तीन हथियारबंद अपराध कर्मियों द्वारा सिंघिया थाना क्षेत्र के पंचायत कुंडल दो बसुआ निवासी सीएसपी संचालक ब्रह्मदेव यादव पिता कारू यादव से हथियार का भय दिखाकर कुल चार लाख 76 हजार रुपए अपराधियों द्वारा लूट लिए गए। घटना के संबंध में ब्रह्मदेव यादव द्वारा सिंघिया थाने को दिए लिखित शिकायत के आधार पर कांड संख्या 27/22 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ की गई। पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार अधोहस्ताक्षरी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया जिसमें थानाध्यक्ष सिंघिया, थानाध्यक्ष हसनपुर को शामिल किया गया तथा तकनीकी अनुसंधान से आज इस कांड का सफल उद्भेदन किया गया। तकनीकी अनुसंधान के आधार पर इस कांड में शामिल सभी पांच अपराधी जिनमें मुकेश यादव पिता देबू यादव साकिन शंकरपुर भुसकोरबा थाना कुशेश्वरस्थान जिला दरभंगा, नीतीश कुमार उम्र 21 वर्ष पिता ही रा पोदार साकिन शंकरपुर भुसकोरबा वार्ड संख्या 13 थाना कुशेश्वरस्थान जिला दरभंगा,शुभम ठाकुर उम्र 22 वर्ष पिता प्रवीण कुमार ठाकुर साकिन रामपुर रजवा वार्ड संख्या आठ थाना हसनपुर जिला समस्तीपुर, एवं घटना में लाइनर की भूमिका निभाने वाले सुजीत सरदार उर्फ बिट्टू पिता बनारसी सरदार साकिन बसतपुर थाना कुशेश्वरस्थान जिला दरभंगा, धर्मवीर कुमार उर्फ लालू यादव पिता रामबालक यादव साकिन बेलसंडी वार्ड संख्या 12 थाना बिथान जिला समस्तीपुर के द्वारा मिलकर घटना को अंजाम दिया गया। घटना में शामिल अपराधी नीतीश पोद्दार एवं मुकेश यादव का लूटपाट के संबंध में अपराधिक इतिहास रहा है इन पर थाना कुशेश्वरस्थान जिला दरभंगा में कई कांड दर्ज है। लूट में इस्तेमाल मोटरसाइकिल को पुलिस ने बरामद कर लिया है परंतु लूटे गए पैसे को बरामद करने में पुलिस को सफलता हाथ नहीं लगी है। अपराधियों के पास से बरामद मोबाइल मे सारी घटना रिकॉर्ड है जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है। कांड के अनुसंधान टीम में रोसड़ा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शहरियार अख्तर, सिंघिया थाना अध्यक्ष कृष्णकांत मंडल, हसनपुर थाना अध्यक्ष पंकज कुमार, बिथान थाना अध्यक्ष खुश्बूदिन, हसनपुर थाना के सहायक अवर निरीक्षक योगेंद्र सिंह, सिंघिया थाना के सहायक अवर निरीक्षक सुबोध कुमार, बिथान थाना सहायक अवर निरीक्षक संजीव कुमार, सिपाही अखिलेश कुमार वीआईयू शाखा समस्तीपुर शामिल रहे।

Related posts

सड़क दुर्घटना सहित मारपीट में 18 जख्मी

ETV News 24

मुख्यमंत्री ने हजरत मखदूम सैयद शाह पीर मुहम्मद मुजीबुल्लाह कादरी रहमतुल्लाह अलैह की मजार पर चादरपोशी की और राज्य में अमन चैन एवं तरक्की की दुआ मांगी

ETV News 24

199 कार्टून विदेशी शराब के साथ अन्यतर्राजिय शराब माफिया को पुलिस ने किया गिरफ्तार

ETV News 24

Leave a Comment