ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

हल्दी से आने वाली है, किसानों की हरियाली: डा० श्रीकांत

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

पी एम एफ एम ई स्कीम अन्तर्गत एक जिला एक उत्पाद हल्दी हेतु संयुक्त कृषि भवन के जिला उद्यान कार्यालय के सभाकक्ष समस्तीपुर मथुरापुर में सहायक निदेशक, उद्यान के अध्यक्षता में बैंकों के साथ एक बैठक किया गया, जिसमें एल डी एम, पी के सिंह एवं विकास कुमार के साथ विभिन्न बैंकों के जिला समन्वयक, जिला संसाधन सेवी अवकाश आनंद वं अंकित कुमार ने भाग लिया, जिसमें बैंकों में लंबित आवेदनों पर चर्चा की गई।
अभी तक 24 आवेदन लंबित हैं उसके कारणों को बैंकों से पूछा गया एवं सोमवार तक कारणों को स्पष्ट करने को कहा गया है उनके द्वारा बताया गया कि मार्च 2022 तक स्कीम के स्वीकृति में प्रभाव दिखने लगेगा जिले में 87 आवेदनों की रजिस्ट्रेशन की गई है। सहायक निदेशक उद्यान डा० श्रीकांत द्वारा बताया गया कि जिले के हल्दी उत्पादक किसानों को एक मुकाम मिलेगा। इन्हें न केवल केंद्रीय योजनाओं का लाभ मिलेगा बल्कि इनके उत्पाद को जिले से बाहर एक व्यापक बाजार भी मिलेगा साथ ही
स्वरोजगार के अवसर पैदा होंगे, बेरोजगारी की समस्या दूर होंगी।

Related posts

12 वर्षीय युवक की डूबने से मौत

ETV News 24

समस्तीपुर कोर्ट परिसर में फायरिंग ! पेशी के लिए आए दो कैदी को लगी गोली, गोलीबारी करने के बाद तीन बदमाश फरार

ETV News 24

पोक्सो एक्ट के दो को जेल

ETV News 24

Leave a Comment