ETV News 24
बिहारसहरसा

पंचतत्व में विलीन हुए शहीद शशांक शेखर, शोक

रिपोर्ट-मोo मुजाहिद इस्लाम

सहरसा

ऑन ड्यूटी आसमयिक निधन होने की वजह से बनगांव निवासी जेसीओ शशांक शेखर मिश्रा को आर्मी ने शहीद का दर्जा देते राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया. मौके पर 42 चक्र गोली फायर कर दिवंगत को सलामी दी गई. इसके पूर्व आर्मी के 4 गार्ड्स मुख्यालय में उनका पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए रखा गया. जिसे आर्मी द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर देते तिरंगा से ढक कर सम्मान दिया गया. इस मौके पर पलाटुन के सीओ सहित सभी वरीय अधिकारी और जवान मौजूद थे. शहीद शशांक को उनके दस वर्षीय पुत्र सिद्धांत शेखर ने मुखाग्नि दिया. जिले के बनगांव निवासी जवाहर मिश्रा के पुत्र शशांक शेखर मिश्रा व नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड 23 के पार्षद सिद्धी प्रिया के दामाद का निधन जालंधर में हो गई थी.

*मंत्री सहित अन्य ने जताया शोक*

निधन की खबर सुनते ही जिले में शोक की लहर दौड़ गई. लोग जैसे ही सुना लोग बनगांव स्थित पैतृक आवास व वार्ड 23 स्थित ससुराल पहुंच मातमपुर्सी की. निधन पर बिहार सरकार के कला संस्कृति मंत्री डॉ आलोक रंजन, पूर्व विधायक संजीव झा, पूर्व विधायक किशोर कुमार मुन्ना, नगर परिषद सभापति रेणु सिन्हा, वार्ड पार्षद विनय ठाकुर, संजय सिंह, जिप सदस्य बिड्डू सिंह, पूर्व मुखिया धनंजय झा, धनंजय मिश्रा, बिनोद झा, पूर्व जिप सदस्य रितेश रंजन, प्रवीण आनंद, सदाशिव झा, ज्ञानचंद्र झा, ई अश्विनी मुन्ना, मिस्टर खां, विनय खां, गुड्डू हयात, बालेश्वर भगत सहित अन्य ने शोक जताया है।

Related posts

सड़क दुर्घटना में मुखिया बाल बाल बची

ETV News 24

शराब कांड में हुई 5 वर्षों की सजा

ETV News 24

पुलिसिया धौंस दिखाकर कराया रिजल्ट में सुधार

ETV News 24

Leave a Comment