ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

19 लाख रोजगार की मांग को लेकर उजियारपुर इनौस का तीसरा प्रखंड सम्मेलन सम्पन्न

सामाजिक उत्पीड़न के खिलाफ मजबूत प्रतिरोध युवाओं की जबावदेही – फूलबाबू सिंह

युवाओं को रोजगार का अधिकार हासिल करने के लिए जुझारू आंदोलन समय की मांग – महावीर पोद्दार

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर जिला के उजियारपुर प्रखंड के पतैली पश्चिमी पंचायत अन्तर्गत कोरबद्धा स्कूल के प्रांगण में इंकलाबी नौजवान सभा (इनौस) का तीसरा उजियारपुर प्रखंड सम्मेलन का आयोजन किया गया । सम्मेलन के आरंभ में झण्डा-तोलन कर देश की आजादी एवं कम्युनिस्ट आंदोलन में शहीदों की याद में दो मिनट का मौन श्रद्धांजलि देते हुए सम्मेलन का आरंभ तीन सदस्यीय अध्यक्ष मंडल रामभरोस राय, गंगा प्रसाद पासवान और मो० कमालउद्दीन के अध्यक्षता में किया गया । उद्घाटन -सत्र को संबोधित करते हुए भाकपा-माले प्रखंड सचिव महावीर पोद्दार ने कहा कि युवाओं को रोजगार देने का वायदा कर भाजपा-जदयू के नेतृत्व वाली नीतीश कुमार की सरकार धोखा देने का काम कर रही है । इनौस के द्वारा 9 मार्च को पटना में सरकार के खिलाफ कार्यक्रम आयोजित किया गया है जिसमें आप तमाम लोगों को भी आगे बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए ।
समापन-सत्र को संबोधित करते हुए भाकपा-माले जिला स्थायी कमेटी सदस्य फूलबाबू सिंह ने कहा कि सामाज में अन्याय और उत्पीड़न की मामले लगातार बढ़ती जा रही है । इनौस युवाओं का भरोसेमंद संगठन है इसलिए हर ज़ुल्म-अन्याय के खिलाफ मजबूत प्रतिरोध खड़ा करना समय की मांग है । सम्मेलन को भाकपा-माले जिला कमेटी सदस्य फूलेन्द्र प्रसाद सिंह, फिरोज बेगम, राम कुमार आदि ने संबोधित किया । अन्त में,इनौस नेता कृष्ण कुमार के पर्येवेक्षण में 17 सदस्यीय कमिटी का गठन किया गया है जिसके सचिव राहुल राय तथा अध्यक्ष पप्पू यादव चुने गए हैं अन्य सदस्यों में अमरजीत पॉल,मंजय महतो, तनंजय प्रकाश, मो० कमालउद्दीन, सुधांशु प्रियदर्शी ,तीलो कुमार, रोहित कुमार, ललित कुमार सहनी, नीतीश कुमार साह, अरविंद कुमार पासवान, अभिषेक कुमार,अमरेश कुमार,मो० प्यारे, रामविलास सहनी और महेश प्रसाद सिंह चुने गए हैं । इन सब के अलावे रेबती रमण चौधरी, रायबहादुर सहनी, रामकृपाल राय, अर्जुन सहनी आदि ने भी सम्मेलन को संबोधित किया ।

Related posts

प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व० राजीव गांधी जी की 79 वीं जयंती समारोह पूर्वक सद्भावना दिवस के रूप मनाई गई

ETV News 24

सनातन धर्म अति प्राचीन सार्वभौम सर्वश्रेष्ठ : डॉ शंभू

ETV News 24

छठ घाट की सफाई नहीं होने से जनता नाराज

ETV News 24

Leave a Comment