ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

बच्चों के चतुर्दिक विकास में पोषण का बड़ा महत्व होता है : जिला पार्षद

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर जिले के खानपुर में प्रोजेक्ट कंसर्न इंटरनेशनल, भारत के सहयोग से मेल इंगेजमेंट कार्यक्रम के तहत बच्चों को कुपोषण से बचाने एवं उनके चतुर्दिक विकास के लिए छह माह का कार्यक्रम चलाया था, जिसके अंतर्गत प्रखण्ड क्षेत्र के दिनमनपुर उत्तरी पंचायत के मोदी टोल चनराहा, हरिटोल, सुरौल, बावनघाट, भोलाटोल आदि गाँव के सफल युगल जोड़ी को आज स्थानीय जिलापार्षद स्वर्णिमा सिंह, संस्था के समन्वयक फरहान अली फ़ैज़ी, समाजसेवी विश्वबन्धु राय के हाथों प्रशस्ति पत्र दिया गया। इस अवसर पर संवादाता को सम्बोधित करते हुए जिलापार्षद स्वर्णिमा सिंह ने कहा कि हमलोग गरीब प्रदेश में निवास करते हैं। गांव में संतुलित आहार की कठिनाई है जिसका प्रभाव बच्चों के शारीरिक एवं मानसिक विकास पर पड़ता है।उन्होंने कहा कि इस संस्था के द्वारा चलाया गया यह कार्यक्रम बच्चों के चौमुखी विकास में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। उन्होंने संस्था के कार्यकर्ता की भूरी भूरी प्रसंशा करते हुए युगल जोड़ी से कहा कि जिस तरह आप छह माह तक अपने बच्चों को संतुलित आहार दिया है ठीक उसी तरह उनके जरूरत के मुताबिक और मार्गदर्शन के अनुरूप समय समय पर उचित मात्रा में आहार देते रहेंगे। इस कृत्य से बच्चों में न सिर्फ कुपोषण भागेगा बल्कि नई पीढ़ी के उत्थान में मिल का पत्थर साबित होगा। संस्था के फरहान अली फैजी ने कहा कि बिहार में आम तौर पर बच्चों की देखरेख सिर्फ माताएं करती है। इस कार्यक्रम के तहत पुरुषों की भागीदारी सुनिश्चित की गई है ताकि वे भी बच्चों की आवश्यकता को समझ सकें। साथ ही बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु आवश्यक आहार की पूर्ति कर सकें। मौके पर जिलापार्षद ने उषा देवी, धर्मेंद्र दास, पूनम देवी, मंटुन दास, संजू देवी, रितेश दास, रेखा देवी, अर्जुन राय, मीणा देवी, मुनिलाल राय, रुखसाना खातून, मो0 नौशाद, रेखा देवी, अरविंद कुमार, रानी कुमारी, सर्वजीत पासवान, संगीता देवी, शिव राय, लीला देवी, वरुण साह आदि युगल जोड़ी को प्रशस्ति पत्र दिया गया। कार्यक्रम में डॉ0 लाल बाबू, सीआरपी कपल पप्पू कुमार व नेहा कुमारी, सीआरपी नितेश कुमार, शिक्षक मनोज झा, मो0 सितारे आदि मौजूद थे।

Related posts

अधिकारियों की टीम में बागमती तटबंध का किया निरीक्षण

ETV News 24

गरीबों को इंसाफ़ दो नाटक का हुआ मंचन

ETV News 24

पशु तस्करी का केंद्र बना काराकाट मेला

ETV News 24

Leave a Comment