ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

बड़ी वारदात को अंजाम देने से पूर्व पुलिस ने 4 को दबोचा

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर में विगत दिनों एनएच बंगरा/ ताजपुर/ मुसरीघरारी थाना क्षेत्रों में घटित लूट कि घटना के उदभेदन एवं कांड में संलिप्त अपराध कर्मियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कप्तान हृदयकांत के निर्देश में सदर डीएसपी मो0 शहबान हबीब फखरी के नेतृत्व में जिला स्तर पर एसआईंटी टीम का गठन किया गया था। एसआईटी टीम द्वारा घटना के बाद मानवीय तकनिकी आसूचना एवं अनुसंधान के आधार पर आसूचना संकलन किया जा रहा था।दिनांक 12 फ़रवरी 2022 को एनएच बंगरा के पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी द्वारा गस्ती एवं छापामारी में थे। इसी दौरान गुप्त सूचना मिली कि ग्राम उदयपुर स्कूल तीन मुहानी रोड के पास सात से आठ कि संख्या में अज्ञात अपराधकर्मी अवैध आग्नेयास्त्र से लैश होकर बिना नंबर के तीन मोटर साइकिल से किसी बड़ी अपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए एकत्रित होकर योजना बना रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस कप्तान हृदयकांत के निर्देशन एवं सदर डीएसपी मो0 शहबान हबीब फखरी के नेतृत्व में छापामारी में शामिल पदाधिकारी एवं कर्मियों द्वारा अपनी तत्परता एवं सूझबूझ का परिचय देते हुए घेरा बन्दी कर उदयपुर स्कूल तीन मुहानी रोड के पास से चार व्यक्ति को संदिग्ध अवस्था में पुलिस अभिरक्षा में लिया गया। वहीं तीन अन्य बदमाश ब्लू रंग का अपाची मोटसाइकिल से भागने में कामयाब रहा। पुलिस द्वारा पकड़े गए चारों बदमाश की तलाशी ली गई तो उन लोगों के पास से 2 दिशी पिस्टल,10 जिंदा कारतूस, 4 मोबाईल, 2 मोटसाइकिल, 3 फर्जी आधारकार्ड के आलावा अन्य कागजात बरामद कि गई है। इसकी पुष्टि रविवार को प्रेस कांफ्रेंस में डीएसपी मो0 शहबान हबीब फखरी ने की। उन्होंने बताया की इस सिलसिले एनएच बंगरा थाना कांड संख्या 15/ 2022, धारा 399 /402 /467 /468 भा0द0वि0 एवं 25 (1- बी) ए /26 /35 आर्म्स एक्ट दर्ज हुआ है। डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार एवं फरार अपराध कर्मी अंतर जिला गिरोह के सक्रिय सदस्य है, जिनके विरुद्ध वैशाली जिला के कई कांडो में हत्या, डकैती एवं लूट का मामला दर्ज है। डीएसपी ने बताया कि पकड़े गए अपराधियों में अरविंद कुमार पिता शिव शंकर सहनी, साकिन प्यारेपुर, थाना बलीगांव, जिला वैशाली, उमेश कुमार पिता प्रदीप शर्मा साकिन लहलादपुर, थाना पातेपुर, जिला वैशाली, अभिषेक कुमार पिता विनोद शर्मा, साकिन हब्बिपुर, थाना बलीगांव, जिला वैशाली एवं मंजय सहनी पिता विजय सहनी, साकिन बुजुर्ग पिंडोता, थाना तिसऔता, जिला वैशाली के रहने वाले हैं।  उन्होंने बताया कि पकड़े गए अपराधियों ने विभिन्न कांडो में अपनी संलिप्तता कबूल की है। उन्होंने बताया कि छापामारी टीम में बंगरा थाना के थाना अध्यक्ष संजीव कुमार चौधरी, ताजपुर थाना के थाना अध्यक्ष बृज किशोर सिंह, बंगरा थाना के पुलिस अवर निरीक्षक हनुमान चौधरी, डीआईंयू शाखा प्रभारी अनिल कुमार, सिपाही विनोद कुमार यादव, हिमेश कुमार, शिव शंकर राम, दीपक  कुमार, राकेश कुमार, अजय भगत, अखिलेश कुमार, अरविंद कुमार का नाम शामिल है।

Related posts

रिपब्लिक पार्टी आँफ इंडिया के विधायक उम्मीदवार बबलु गुप्ता ने किया क्षेत्र का तुफानी दौरा

ETV News 24

डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी कि मनाई गई पुण्यतिथि

ETV News 24

चुनाव में हार से बौखलाए महागठबंधन के समर्थकों ने तोड़ दी मर्यादा पांच हुए गिरफ्तार…

ETV News 24

Leave a Comment