ETV News 24
देशबिहाररोहतास

पशु तस्करी का केंद्र बना काराकाट मेला

अधिकारियों की मनमानी के कारण दुधारू पशुओं की तस्करी जोरों पर

इस मेले का है लाइसेंस रद्द

ब्यूरो चीफ रोहतास

सासाराम

रोहतास जिला के बिक्रमगज अनुमंडल में पशु तस्करी का केंद्र बना काराकाट मेला। सरकार द्वारा पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही है ।लेकिन अधिकारियों की मनमानी के कारण दुधारू पशुओं की तस्करी जोरों पर है। काराकाट मेले में तो अधिकारियों की मिलीभगत कही जाए या उदासीनता जो भी हो लेकिन बिक्रमगज अनुमंडल में कानून व्यवस्था किंस्थिति क्या है । रात की कौन कहे दिन में ही घटना का अंजाम अपराधी दे रहे है । घटना के बाद प्रशासन दिखावे के लिए कुछ लोगो को हिरासत में लेकर जनता को करवाई दिखाती है । बाइक चोरी आम बात हो गई है । सरकार ने गौ माता की रक्षा के लिए कानून बनाई है । लेकिन काराकाट में मेला में दुधारू पशु तस्करी में यह नियम का पालन नही किया जता । अधिकारियों के अनुसार ही नियम लागू होती है ।सरकार द्वारा बनाये गए सारे नियम कानून को तोड़कर के वैसे गायों को बंगाल भेजा जा रहा है । जो दुधारू है। सबसे बड़ी बात है कि इस मेले में बिक्रमगंज अनुमंडल में काराकाट कुछ दूरी पर है लेकिन वरीय अधिकारी भी इसका संज्ञान नहीं लेते हैं ।यहां पर सब कुछ गड़बड़ है राजस्व की छती भी हो रही है । पशु मेले के लिए सरकार द्वारा दी गई गाइडलाइन का ही पालन नहीं किया जाता है और अधिकारी हाथ पर हाथ रखकर सोए हुए हैं ।चर्चा है कि स्थानीय अधिकारी अनुमंडल पदाधिकारी के सांठगांठ के कारण यह पशु तस्करी होती है। अधिकारी नौकरी करने आए हैं तो कागजी कोरम ही केवल पूरा की जाती है। मेले में कोई अधिकारी देखने भी नहीं आता कि किस तरीके के ग्राहक आ रहे हैं और किस तरीके की पशु की बिक्री की जा रही है । इस संबंध में सीओ कहते हैं कि जानकारी नहीं है । अब सवाल उठता है कि जिनकी देख रेख करना है उनको ही पता नही है । तो फिर कैसे यहां पर मेला लगता है

Related posts

मधुबन में हुई मारपीट की घटना में नौ जख्मी

ETV News 24

यूजी और पीजी की परीक्षा अगले महीने के एक से

ETV News 24

कल्याणपुर प्रखंड के खरसंड पश्चिमी पंचायत के गोबरसिट्ठा गांव में महान समाजसेवी श्रद्धेय भूपनारायण राय जी के श्रद्धांजलि सभा का आयोजन भाकपा माले द्वारा किया गया

ETV News 24

Leave a Comment