ETV News 24
खगड़ियाबिहार

” ऐ मेरे वतन के लोगों ” सामूहिक गान गाकर लता मंगेशकर को कैंडल जलाकर दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

खगड़िया

राष्ट्रीय जनता दल व्यवसायिक प्रकोष्ठ एवं देश बचाओ अभियान के संयुक्त तत्वाधान में स्वर कोकिला भारत रत्न प्रसिद्ध गायिका लता मंगेशकर के निधन पर राजेंद्र चौक पर कैंडल जलाकर तथा 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई तथा लता मंगेशकर अमर रहे नारों को बुलंद किया गया।
इस अवसर पर देश बचाओ अभियान फरकिया मिशन के संस्थापक अध्यक्ष किरण देव यादव, सेल के अध्यक्ष शंभू पोद्दार, राजद नेता प्रताप राज गुड्डू , पंकज यादव, बिट्टू कुमार, नीरज कुमार, गायिका चंपा राय सहित दर्जनों छात्र नौजवानों ने ” ऐ मेरे वतन के लोगों, जरा आंख में भर लो पानी, जो शहीद हुए हैं उनको, जरा याद करो कुर्बानी ” सामूहिक गान गाकर लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि दिया।
समाजसेवियों ने कहा कि देश को अपूरणीय क्षति हुआ है , निकट भविष्य में भरपाई संभव नहीं, गायन के क्षेत्र में गहरा आघात पहुंचा है, लता मंगेशकर सच्चे अर्थों में स्वर कोकिला थी, इनकी आवाज सदैव अमर रहेगी।

Related posts

बिहार लॉकडाउन: जानें 5 से 15 मई तक किन चीजों पर बिहार में रहेगी पाबंदियां

ETV News 24

पैन कार्ड फ्री में कैसे बनाये —-सुनील कुमार

ETV News 24

अवैध ब्रेकर से गिरकर परीक्षार्थी भाई-बहन, ज़ख्मी

ETV News 24

Leave a Comment