ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

बिल्ली लुखिया की मनाई गई प्रथम पुण्यतिथि

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर जिला के बिभुतिपुर प्रखंड क्षेत्र के साख मोहन में लुखिया बिल्ली का प्रथम पुण्यतिथि मनाई गई इस अवसर पर अखिल भारतीय सवर्ण मोर्चा के प्रदेश महासचिव सह पूर्व सांसद प्रत्याशी बेगूसराय डॉ शंभू कुमार ने कहा सनातन धर्म समष्टि वाद के सिद्धांत को मानता है जिसके अंतर्गत सभी भौतिक वस्तुएं चर अचर में ईश्वर का अंश हें ,हमें सबको ईश्वर का अंश समझकर मान सम्मान क्षमा दया करुणा एवं सेवा भाव से देखना और समझना चाहिए, हमारा भारतीय आदर्शवाद वसुधैव कुटुंबकम के सिद्धांत पर चलता है जिसमें संसार के सभी लोगों को अपने परिवार का सदस्य मानना चाहिए और इस सिद्धांत का पालन करते हुए पुनः स्थापित करना आज समाज की जरूरत है, आज चारों तरफ व्यक्तिवाद की आपाधापी में कोई किसी को देखने सुनने और समझने के लिए तैयार नहीं है पशु वत पाशविक संस्कृति हावी होते जा रही है पशुओं एवं अन्य जीवों के साथ हमारा संबंध उच्च आदर्श हें,हमें सभी जीवों के प्रति दया का भाव रखना चाहि प्राकृतिक संसाधन पर सबका अधिकार हें,समय रहते सुधार नहीं होने पर वो दिन दूर नहीं जब परिवार और संबंध सिर्फ नाम और दिखावा भर के लिए रह जायेगें, मतलब तक ही रिस्ते नाते रहेंगे,जो पारिवारिक जीवन के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। श्रद्धांजलि देनें वालों में महंत राम भजन दास, शुभम कुमार,गणेश कुमार, सबनम बबलु श्याम नंदन सिहं एवं अन्य लोग उपस्थित हुए।

Related posts

103 साल के बुजुर्ग के हौसले से हार गया कोरोना,ऐसे कोरोना को मात दे पहुंचे अपने घर

ETV News 24

तंबाकू निषेध दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजित

ETV News 24

सासाराम में दूकान खोलने का डीएम ने दिया निर्देश

ETV News 24

Leave a Comment